Advertisement

चिड़ियों की आवाज सुन टेंशन में आई पुलिस, शेयर किया Shocking वीडियो

यूके की थेम्स वैली पुलिस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक पेड़ पर कुछ चिड़ियां बैठी हैं. ये चिड़ियां जो आवाज कर रही हैं उसपर यकीन करना मुश्किल है.

Starling bird (Pexels) Starling bird (Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

कई बार किसी जानवर या पक्षी की बुद्धिमता इस कदर हैरान करती है कि चर्चा का विषय बन जाती है. हाल में यूके के एक टाउन की पुलिस के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्होंने अपनी एक वर्क शॉप के बाहर कुछ चिड़ियों को नोटिस किया. पुलिस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक पेड़ पर कुछ चिड़ियां बैठी हैं. ये चिड़ियां जो आवाज कर रही हैं उसपर यकीन करना मुश्किल है.

Advertisement

ये पुलिस के अलग- अलग तरह के साइरन की आवाज है. हम अक्सर कोयल को छेड़ने के लिए उसकी नकल करते हैं. चिड़ियां भी साइरन को ऐसे ही कॉपी कर रही हैं जैसे इंसानों के मजे ले रही हों. वीडियो के कैप्शन में पुलिस ने लिखा है- हमारी वर्कशॉप में जहां हम पुलिसकर्मियों के लिए दो तरह के साइरन टेस्ट कर रहे थे, वहां ये चिड़ियां हमें चुपचाप ऑबजर्व कर रही थीं और अब ये बिल्कुल वही आवाज निकाल रही हैं.

लोगों ने पुलिस के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'ये आपकी पुलिस की कोई स्पेशल ब्रांच मालूम पड़ती है.' एक अन्य ने लिखा- 'संदिग्ध पर पुलिस की नकल करने का आरोप लगाया जाना चाहिए और घोंसले में पुलिस की आवाज निकालने का आरोप लगना चाहिए.' एक ने लिखा- ये तो टेंशन वाली बात है, ये चिड़ियां अपराधियों को अलर्ट कर सकती हैं.
 
कुछ यूजर्स ने नकल करने वाले इस पक्षी की पहचान स्टार्लिंग के रूप में की. उन्होंने बताया कि इस पक्षी को नकलची माना जाता है. वे अन्य पक्षियों की आवाज़, मशीनी आवाज़ और यहां तक ​​कि मोटरसाइकिल और चाय की केतली जैसी अन्य चीज़ों की आवाज निकाल सकते हैं. ऑल अबाउट बर्ड्स के अनुसार, वे छोटी पूंछ, त्रिकोणीय पंख और लंबे, नुकीले बिल वाले गठीले काले पक्षी हैं. ये पक्षी सर्दियों के दौरान सफेद धब्बों से ढंक जाते हैं और गर्मियों में काले और चमकदार हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement