Advertisement

'पहले प्यार की पहली चिट्ठी...', चिड़िया लाई Love Letter, प्रपोजल देख हैरान रह गई लड़की, VIDEO

वायरल वीडियो में एक लड़की Erin Taylor एक जू में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी. अचानक एक महिला दूर एक पक्षी को लेकर आई और उसने कहा - मेरी इस कुककाटू चिड़िया को नजदीक से कौन देखना चाहेगा? इसके बाद जो हुआ उससे वह पूरी तरह हैरान रह गई.

चिड़िया लाई लेटर, प्रपोजल देख हैरान रह गई लड़की चिड़िया लाई लेटर, प्रपोजल देख हैरान रह गई लड़की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

आज के डिजिटल वर्ल्ड में लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे से प्यार का इजहार भी कर देते हैं और ब्रेकअप भी कर लेते हैं. लेकिन कहते हैं कि एक चिट्ठियों का दौर था जब लोग कागज पर अपना दिल उतारकर रख दिया करते थे. उससे भी पहले डाक की जगह कबूतर की मदद से लोग एक दूसरे को खत भिजवाते थे. वहीं अगर आज के समय में कोई हमें ऐसे लेटर भेजे तो ये अपने आप में कितना अनोखा और स्पेशल अहसास होगा. 

Advertisement

दरअसल, एक लड़की Erin Taylor के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब वह एक जू में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी. अचानक एक महिला दूर एक पक्षी को लेकर आई और उसने कहा - मेरी इस कुककाटू चिड़िया को नजदीक से कौन देखना चाहेगा? इसपर लड़की उछलकर खड़ी हो जाती है और कहती है - मैं. महिला कहती है, ठीक है अपनी जेब से 5 डॉलर निकालो. लड़की 5 डॉलर निकलती है और चिड़िया आकर उसे ले जाती है.

इसके बाद महिला कहती है कि अब मेरी चिड़िया अपने एयरमेल के जरिए तुम्हें एक रसीद पहुंचाएगी. चिड़िया आती है और लड़की के हाथ में एक कागज रख देती है. महिला कहती है कि इसे खोलकर देख लो. लड़की इसे देखती है और हैरान रह जाती है. वो अपने बॉयफ्रेंड की तरफ देखती है और उसे गले लगा लेती है. दरअसल, उस कागज में प्रपोजल होता है जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने उससे शादी के लिए पूछा होता है. आसपास लोग भी सारा माजरा समझ जाते हैं और दोनों की मोहब्बत के लिए तालियां बजाने लगते है.

Advertisement

इस सब का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे लाखों बार देखा गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश कोई मुझे भी इतने प्यार से प्रपोज करता. एक अन्य ने लिखा- ऐसे प्रपोजल पर भला कोई मना भी कर सकता है?
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement