Advertisement

लड़की ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, नए लुक देखकर यूजर्स हुए हैरान

एक लड़की ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी एक वीडियो में शेयर की है. उन्‍होंने पहले और अब की फोटोज और वीडियो क्लिप्स शेयर किए हैं और खुद में हुए बदलाव के बारे में बताया है. उनका वीडियो वायरल हो गया है.

मैडी ने टिकटॉक पर शेयर की है अपनी ट्रांसफॉरमेशन की कहानी (Credit: @yafaveblackgyal/TikTok) मैडी ने टिकटॉक पर शेयर की है अपनी ट्रांसफॉरमेशन की कहानी (Credit: @yafaveblackgyal/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • टिकटॉक पर लड़की के 51 हजार फॉलोअर्स
  • लड़की का वीडियो देख यूजर्स बोले- बहुत सुंदर

Beauty transformation: एक लड़की को लगता था कि वह 'बदसूरत और काली' है, लेकिन अब उसने खुद को इतना ट्रांसफॉर्म कर लिया है कि लोग भी उसके बदले रूप को देखकर हैरान हो जा रहे हैं. लड़की ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया, जिसमें अपने ब्‍यूटी ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी बताई है. उन्होंने यह भी कहा- 'मैं Ugly Girl बनकर थक गई थी और इसके बाद बदला लेने का फैसला लिया.'

Advertisement

लड़की का नाम मैडी (Madie) है. टिकटॉक पर उन्हें 51 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह अक्‍सर टिकटॉक पर अपने सुपर स्‍टाइलिश और ग्लैमरस वीडियो क्लिप शेयर करती रहती हैं.

मैडी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपने लुक्स को लेकर हमेशा से इतनी कॉन्फिडेंट नहीं थीं. वीडियो में उन्‍होंने लिखा है कि 'बदसूरत ब्‍लैक गर्ल' होने के नाते पांच स्‍टेज से होकर उन्हें गुजरना पड़ा. वे हैं- इनकार, क्रोध, सौदेबाजी, अवसाद और स्वीकृति. लेकिन इन सभी बातों को मैडी ने एक शब्‍द से जबाव दिया, ये शब्‍द था 'बदला'.

मैडी ने इन शब्‍दों के हिसाब से ही अपने कई फोटो वीडियो क्लिप में ऐड किए. दरअसल, मैडी ने जिस तरह से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उनके फैन्स उन्हें शानदार बता रहे हैं.

उन्‍होंने वीडियो में अपनी पुरानी फोटो भी शेयर की है. मैडी के वीडियो को देख काफी यूजर्स उनके फैन बन गए. एक यूजर ने लिखा- आप स्‍टनिंग लग रही हैं, ओह माय गॉड! एक दूसरे यूजर ने लिखा, आप हमेशा से ही सुंदर थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement