
बंदर एक ऐसा प्राणी है, जिसकी हरकतें दूसरों से अलहदा होती हैं. अक्सर इनकी गतिविधियां लोगों को हंसाने वाली होती है. वहीं ऐसा भी कई बार हुआ है कि इनकी शरारत की वजह से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. इस बार एक बंदर ने पूरे श्रीलंका में ब्लैकआउट कर दिया. आखिर ये कैसे हुआ चलिए जानते हैं?
एक बंदर की शरारत की वजह से पूरा श्रीलंका अंधेरे में डूब गया. दरअसल, एक बंदर ने मुख्य ग्रिड में पहुंचकर वहां ट्रांसफॉर्मर में कुछ गड़बड़ी कर दी. इस वजह से पूरे श्रीलंका में अधिकांश जगहों की बिजली कट गई. ब्लैकआउट ने कई इलाकों को प्रभावित किया. इंजीनियरों ने बिजली बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
तीन घंटे बाद कुछ इलाकों में आई बिजली
कुछ इलाकों में तीन घंटे के बाद बिजली बहाल हुई. वहीं पूरी तरह से अभी भी इस देश में बिजली व्यवस्था ट्रैक पर नहीं आ सकी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रविवार को श्रीलंका के एक बिजली सब-स्टेशन में बंदर के घुसने से पूरे देश में बिजली गुल हो गई.
रविवार को पूरे देश में हो गया था ब्लैक आउट
वहां के स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 11:30 बजे बिजली गुल होने की शुरुआत हुई. जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को गड़बड़ी का पता चला इसे ठीक करने के प्रयास में जुट गए. कुछ इलाकों में तीन घंटे बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
मंत्री ने भी बंदर की वजह से बिजली कटने की पुष्टि की
ऊर्जा मंत्री कुमारा जयकोडी ने कहा कि एक बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया था. इससे वजह से सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया. यह घटना कोलंबो के दक्षिण में एक उपनगर में हुई है.
बिजली बहाली के प्रयास जारी
हालांकि कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो गई है, लेकिन अधिकारियों को यह नहीं पता कि बिजली पूरी तरह से बहाल होने में कितना समय लगेगा. जयकोडी ने कहा कि इंजीनियर जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
श्रीलंका में पहले भी हुए हैं ब्लैकआउट
श्रीलंका को 2022 में आर्थिक संकट के दौरान लंबे समय तक बिजली की कमी का सामना करना पड़ा था. ईंधन की कमी के कारण बिजलीघरों को प्रतिदिन 13 घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ी थी.