
सोशल मीडिया पर एक परिवार का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें माता-पिता देख नहीं सकते. उनके साथ उनके तीन बच्चे भी हैं, जो देख सकते हैं. ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के भीतर बनाया गया है. लोगों का कहना है कि ये परिवार इतने दर्द के बावजूद भी साथ है. सभी खुश हैं. तो फिर हम क्यों अपने जीवन की परेशानियों के आगे हार जाते हैं. इनकी कहानी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर की गई है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को salty_shicha_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'यहां ये पूरी कहानी पढ़ें. मैं शिचा हूं. आज ऑफिस से घर वापस जा रही थी. एक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो हेल्पर आया और ये सुनिश्चित किया कि इस परिवार को फीमेल कोच में विशेष सीट मिले. इस परिवार में दो व्यसक हैं, जिनकी नेत्रहीन हैं और 3 बच्चे हैं, जो देख सकते हैं. ये बहुत खुश थे. वो अपने परिवार का आनंद ले रहे थे. वो अपने मेट्रो के सफर का आनंद ले रहे थे. वो जैसे हैं उन्होंने खुद को वैसे ही स्वीकार किया है. वो वास्तव में उस क्षण को जी रहे थे. परिवार से मुझे सकारात्मकता मिली. हरे कृष्ण. एक हम हैं, जो हमेशा हर चीज से शिकायत करते रहते हैं. खुद को स्वीकार करें और इस पल को जिएं.'
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'यह कितना दर्दनाक होता है, जब आप मां बनकर सबकुछ महसूस कर सकती हैं लेकिन बच्चों को नहीं देख पातीं? ईश्वर उन पर कृपा करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमेशा ऐसे ही हंसते रहो आप.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'और हम हैं जो छोटा सा दर्द नहीं संभाल पा रहे.' चौथे यूजर ने कहा, 'हमेशा ऐसे खुश और सुरक्षित रहो आप लोग.'