Advertisement

बॉस ने किया फोन, महिला कर्मचारी ने किया ब्‍लॉक... वजह कर देगी हैरान!

Woman employee block Boss: एक महिला कर्मचारी को बीमार होने के बावजूद बॉस ने काम के लिए फोन कर दिया. इस पर उसने बॉस को ब्‍लॉक कर दिया. महिला ने बॉस को ब्‍लॉक करने की पूरी कहानी एक वीडियो बनाकर शेयर की है. कई इंटरनेट यूजर्स ने भी महिला को सपोर्ट किया.

वानेसा ने वीडियो बनाकर बताई बॉस को ब्‍लॉक करने की वजह (Credit: YouTube/wealthxlab) वानेसा ने वीडियो बनाकर बताई बॉस को ब्‍लॉक करने की वजह (Credit: YouTube/wealthxlab)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

महिला कर्मचारी ने अपने बॉस को एकदम अलग अंदाज में सबक सिखाया. महिला कर्मचारी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, महिला कर्मचारी को बीमार होने के बावजूद उनके बॉस ने फोन किया. जिस पर महिला बिफर पड़ी और बॉस को ब्‍लॉक कर दिया. 

वानेसा नाम की महिला ने एक वीडियो बनाकर बाकायदा पूरी कहानी बताई. वानेसा ने जो कदम उठाया, उसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने उन्‍हें ट्रोल भी किया. लोगों ने कहा कि जिस तरह उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम में सामंजस्‍य बैठाया. उसकी तारीफ की जानी चाहिए. 

Advertisement

वानेसा ने कहा- मैं बीमार थी, इस वजह से छुट्टी ली. इसी दिन बॉस का फोन आ गया. इसके बाद मैंने उन्‍हें ब्‍लॉक कर दिया. 

वानेसा सोशल मीडिया पर @wealthxlab यूजरनेम से कई तरह का कंटेट शेयर करती हैं. उनके वीडियोज पर्सनल फाइनेंस, छोटे बिजनेस, करियर टिप्‍स पर आधारित होते हैं. 


आखिर क्‍यों किया ब्‍लॉक, वजह भी बताई...
वानेसा ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्‍होंने बताया कि बॉस को ब्‍लॉक क्‍यों किया? वीडियो में वह कह रही हैं- मैंने आज ही अपने बॉस को ब्‍लॉक किया है, अब वह मुझसे कॉन्‍टैक्‍ट नहीं कर सकता है, क्‍योंकि आज मैं काम नहीं कर रही हूं. 

वानेसा ने वीडियो में कहा कि वह बीमार होने के कारण घर पर हैं. उनके बॉस ने उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया. जबकि उन्‍हें ऑफिशियल नंबर पर फोन करना चाहिए था. 

Advertisement

वानेसा ने वीडियो में दावा किया कि वह ऑफिशियल नंबर के लिए करीब 4 हजार रुपए का भुगतान करती हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके बॉस आए दिन उन्‍हें काम के सिलसिले में पर्सनल नंबर पर फोन कर देते हैं. ऐसे में उन्‍होंने अपने बॉस को ब्‍लॉक करने का फैसला कर लिया. 

'नौकरी से निकाल दी गई हो, अगला वीडियो...'
वानेसा ने यूट्यूब पर जब वीडियो को शेयर किया. इस पर कई यूजर्स के कमेंट भी आए. एक शख्‍स ने लिखा कि अगला वीडियो इस बात पर बनाना कि नौकरी से निकाल दी गई हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमें पता चल गया है कि अब किसे प्रमोशन नहीं मिलेगा. एक तीसरे यूजर ने लिखा कि यह सही तरीका नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement