Advertisement

पेट्रोल के दाम बढ़े, तो बॉस ने दिखाई गजब की दरियादिली, स्टाफ पर लुटाए 71 लाख रुपए!

पेट्रोल के बढ़ते दाम और रोजाना के खर्चों में हो रहे इजाफे से स्टाफ को राहत देने के लिए एक बॉस ने बड़ा ऐलान कर दिया. जिससे खुश होकर सभी कर्मचारियों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

बॉस ने सभी स्टाफ को दिया 83-83 हजार रुपए का बोनस (Credit: Matt Fletcher) बॉस ने सभी स्टाफ को दिया 83-83 हजार रुपए का बोनस (Credit: Matt Fletcher)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • बॉस ने सभी स्टाफ को करीब 83-83 हजार रुपए का दिया बोनस
  • बोनस के ऐलान पर स्टाफ ने बॉस को दिया स्टैंडिंग ओवेशन

एक कंपनी के बॉस ने अपने सभी स्टाफ को करीब 83-83 हजार रुपए का बोनस दिया है, ताकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से उनके रोजाना के खर्चों पर बुरा असर ना हो. बॉस के इस ऐलान के बाद सभी स्टाफ ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

मामला ब्रिटेन के स्टोक शहर का है. यहां एक एलेक्ट्रिक मोटर रिपेयर शॉप के बॉस मैट फ्लेचर ने कहा कि पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से हो रही परेशानी से वह अपने स्टाफ की मदद करना चाहता था.

Advertisement

StokeonTrentLive से बातचीत में मैट ने कहा- हमलोग अच्छे कंडिशन में हैं. पिछले दो सालों में कंपनी की ग्रोथ अच्छी हुई है. सभी ने बहुत मेहनत किया है. तेल और गैस की बढ़ती कीमतो का तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन इससे निपटने में हम अपने स्टाफ की मदद कर सकते हैं.

मैट ने बताया कि स्टाफ के लोग स्किल से जुड़ा काम करते हैं इसलिए सबको अच्छी सैलरी दी जाती है. लेकिन मैनेजमेंट सभी कर्मचारियों को अप्रिशिएट करना चाहती थी और महंगाई से निपटने में उन लोगों की मदद करना चाहती थी.

मैट ने कहा- जब हमने बोनस की जानकारी स्टाफ को दी तब वे लोग शांत थे, इसके बाद उन्होंने हमें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. हम उन्हें अच्छी सैलेरी देते हैं. लेकिन ये पहली बार है जब हमने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दिया है.

Advertisement

बता दें कि मैट की कंपनी में 86 स्टाफ हैं. सभी को 83-83 हजार रुपए देने में कंपनी को करीब 71 लाख रुपए का खर्च आएगा. 

बोनस को लेकर स्टाफ ने कहा इससे उनकी बड़ी मदद होगी. इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर इयान हंट ने कहा- जब हमें बोनस की जानकारी दी गई तो हम चौंक गए.

मेंटेनेंस इंजीनियर जॉन रोए ने कहा- हाल ही में मैंने घर बदला है. नए घर का किराया उम्मीद से ज्यादा है. लेकिन अब सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. इन पैसों से हमारी बड़ी मदद होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement