Advertisement

महिला कर्मचारी ने नहीं मानी ये बात तो बॉस ने दी सजा!

एक महिला 'वर्क फ्रॉम होम' मोड में काम कर रही थीं. एक मीटिंग के दौरान उनके बॉस ने कहा कि कैमरे के जरिए वह अपना घर दिखाए. इस पर आलिया ने बॉस को मना कर दिया, इसके बाद बॉस ने उनको परेशान करना शुरू कर दिया. गुस्‍से में आलिया ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया.

बॉस ने कर्मचारी आलिया से ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपना घर दिखाने को कहा (Tiktok) बॉस ने कर्मचारी आलिया से ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपना घर दिखाने को कहा (Tiktok)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

महिला कर्मचारी ने बॉस को Zoom पर चल रही वीडियो मीटिंग के दौरान अपना घर नहीं दिखाया. इस बात से बॉस गुस्‍से में आ गया और महिला कर्मचारी पर काम का लोड बढ़ा दिया. उसके ईमेल्‍स का जवाब देना भी बंद कर दिया. बुरी तरह से तंग आकर महिला कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी. 

आलिया (@aliatyler) नाम की कर्मचारी ने पूरी कहानी टिकटॉक वीडियो में बयां की. उनका वीडियो वायरल हो गया है. आलिया ने इस वीडियो में बताया कि आखिर उन्‍होंने जॉब क्‍यों छोड़ी? आलिया Work From Home मोड में काम कर रही थीं. 

Advertisement

वीडियो में आलिया ने बताया- 'ज्‍यादातर लोग अपनी नौकरी को खराब ही कहते हैं. लेकिन क्‍या हो, जब आपका बॉस Zoom मीटिंग के दौरान कहे कि अपना घर दिखाओ और आप मना कर दें. इसके बाद वह दो बड़े प्रोजेक्‍ट आपको सौंप दे और एक सप्‍ताह से भी कम समय में खत्‍म करने के लिए कहे.'

आलिया ने एक फॉलोअप वीडियो भी बनाया, इस वीडियो में वह कह रही हैं कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखने की कोशिश करती हूं. इससे किसी को कुछ भी लेना-देना नहीं होना चाहिए. लेकिन, उनके बॉस का व्‍यक्तित्‍व इस बात से मेल नहीं खाता है. बॉस ने उनसे उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछा. 

आखिर कैसे बिगड़ी बात? 
आलिया ने बताया कि एक दिन बॉस के साथ उनकी मीटिंग Zoom पर होनी थी, वह मीटिंग के लिए तैयार हो रही थीं. इसी दौरान उन्‍होंने नोटिस किया कि उनका Wi-Fi डाउन पड़ा है. यह बात उन्‍होंने बॉस को बता दी. आलिया ने कहा कि जैसे ही इंटरनेट ठीक होगा, वह फिर से मीटिंग ज्‍वाइन कर लेंगी. जब उन्‍होंने ZOOM मीटिंग ज्‍वाइन की तो उन्‍होंने माफी मांगी और Wi-Fi डाउन होने की बात कही.

Advertisement

आलिया ने मीटिंग में कहा कि उन्‍होंने सारी Smart appliances डिस्‍कनेक्‍ट कर दी थीं. यह बात सुनते ही बॉस ने आलिया से कहा कि वह अपना घर दिखाए. आलिया ने यह सुनकर बॉस से कह दिया कि वह ऐसा कर असहज महसूस करेंगी. आलिया के बॉस फिर भी नहीं रुके और उसे परेशान करना जारी रखा. इस पर आलिया ने कहा- 'मैं अभी काम पर फोकस करना चाहूंगी.'

बदल गया बॉस का मिजाज
Indy100 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग के बाद आलिया के बॉस के व्‍यवहार में बड़ा बदलाव आ गया. उन्होंने आलिया को मीटिंग में बुलाना बंद कर दिया, ईमेल्‍स के जवाब देने भी बंद कर दिए. आलिया ने वीडियो में कहा- 'अच्‍छी खबर यह है कि मैंने नौकरी छोड़ दी है.' 

'अच्‍छा किया जो नौकरी छोड़ दी' 
आलिया के वीडियो पर काफी यूजर्स ने कमेन्ट किए हैं. कई लोगों ने अपना अनुभव भी बयां किया है. ज्‍यादातर लोग आलिया की तारीफ करते दिखे. एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं खुश हूं कि आपने ना कह दिया, इस तरह का व्‍यवहार बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है.

एक दूसरे शख्‍स ने लिखा, ऐसा ही व्‍यवहार मेरा सुपरवाइजर किया करता था. तीसरे शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह एक बार कार ड्राइव कर रहे थे तब उनके साथ भी ऐसा ही हुआ. एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा कि मुझे समझ में नहीं आता कि बॉस कर्मचारी की प्राइवेसी में घुसने की कोशिश क्‍यों करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement