Advertisement

10 सेंटीमीटर लंबी 'पूंछ' के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स हैरान

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की पूंछ की लंबाई 4 इंच तक बढ़ चुकी थी. इस पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था. पूंछ में हड्डी नहीं पाई गई. अभी तक बिना हड्डी के पूंछ के साथ जन्म लेने के दुनिया में कुल 40 मामले ही सामने आए हैं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा
  • डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

Boy Born With Tail: ब्राजील में एक बच्चा 4 इंच (10.16 सेंटीमीटर) लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ. बच्चे का जन्म करवाने वाले डॉक्टर्स इस दुर्लभ घटना को देखकर हैरान रह गए. बच्चा 'मानव पूंछ' (Human Tail) के साथ पैदा हुआ था और उसका अंतिम हिस्सा किसी क्रिकेट बॉल की तरह गोल था. जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स में बच्चे के जन्म और पूंछ को हटाने की सर्जरी का चित्रण किया गया था. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ब्राजील के अल्बर्ट साबिन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (Albert Sabin Children's Hospital) का है. यहां एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसकी 'पूंछ' निकली हुई थी. हालांकि, डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन कर उस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल दिया. 

पूंछ में नहीं थी कोई हड्डी

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की पूंछ की लंबाई 4 इंच तक बढ़ चुकी थी. इस पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था. पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया. अभी तक बिना हड्डी के पूंछ के साथ जन्म लेने के दुनिया में कुल 40 मामले ही सामने आए हैं.

डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में बच्चे के भ्रूण में एक पूंछ विकसित होती है, लेकिन बाद में वह सामान्य रूप से शरीर में समा जाती है. हालांकि, बेहद दुर्लभ मामलों में, ऐसा नहीं होता है और पूंछ बढ़ती रहती है. ये मामला कुछ वैसा ही है. 

Advertisement

अल्ट्रासाउंड स्कैन के बाद ही डॉक्टरों ने पुष्टि की कि पूंछ उसके तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी, जिसका अर्थ है कि इसे ऑपरेशन द्वारा हटाया जा सकता है. यह बच्चा समय से पहले ही करीब 35 हफ्ते के गर्भ के बाद पैदा हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement