Advertisement

मां के हाथ का आखिरी खाना..., थाली के सामने बैठा रोता रहा मासूम, कैंसर ने छीना सब कुछ

ब्रेस्ट कैंसर से महिला की मौत के 8 महीने बाद उसके पति ने जो वीडियो शेयर किया वह दिल चीर देने वाला है. दरअसल, इसमें उसका बच्चा थाली में रखे मोमोज को देर तक निहार रहा है और रोता जा रहा है और फिर वह उन्हें खाने से इंकार कर देता है.

मां के हाथ का आखिरी खाना निहारता रहा शख्स (फोटो- Douyin)) मां के हाथ का आखिरी खाना निहारता रहा शख्स (फोटो- Douyin))
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

कहते हैं न कि भगवान हर जगह नहीं हो सकता इसलिए उसने मां बनाई. और जब किसी की मां ही चली जाए तो जीवन में अंधेरा हो जाता है. तब इंसान को समझ आता है कि जिंदगी में कुछ हो या न हो लेकिन मां वापस आ जाए तो सब ठीक हो जाएगा. हाल में चीन के एक मासूम बच्चे ने लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही अपनी मां को खो दिया.

Advertisement

थाली लिए रोता रहा मासूम

ब्रेस्ट कैंसर से महिला की मौत के 8 महीने बाद बच्चे के पिता ने जो वीडियो शेयर किया वह दिल चीर देने वाला है. दरअसल, इसमें बच्चा थाली में रखे मोमोज को देर तक निहार रहा है और रोता जा रहा है और फिर वह उन्हें खाने से इंकार कर देता है और कमरे में भाग जाता है.  बच्चे के पिता ने बताया कि ये मोमो उसकी पत्नी के हाथों का बना आखिरी खाना था जिसे उसने प्रिजर्व करने के लिए फ्रीजर में रख दिय था और आखिरकार खराब हो जाने के डर से इसे खाने का फैसला किया लेकिन बेटा इसे खाने को तैयार नहीं और रोता जा रहा है. 

खाने से किया इंकार
 
जैसे ही वह अपने बेटे के साथ खाना खाने के लिए बैठे तो पिता ने अपने बेटे से कहा कि ये मोमोज मां के बनाए आखिरी मोमोज हैं, खुशी से खाओ. ये सुनते ही बच्चा उन मोमोज को देखता रहा और उन्हें खाने की जगह रोता चला गया और आखिरकार कमरे में भाग गया.

Advertisement

'जीवन भर याद रहेगा स्वाद'

शख्स ने पूरी डिटेल के साथ डोइंग पर इसका वीडियो शेयर किया. इस देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा - मैं इस मासूम बच्चे का दर्द समझ सकता हूं  मैं अपनी माँ के निधन के बाद 11 सालों से उस बन को प्रिजर्व किए हूं जो उन्होंने बनाया था. जब भी मुझे उनकी याद आती है, तो मैं बन को सूंघता हूं और फिर उसे वापस फ्रीजर में रख देता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा 'मेरा मानना ​​है कि उसे मोमोज को स्वाद लेकर खा लेना चाहिए, फिर वह जीवन भर उस स्वाद को कभी नहीं भूलेगा. तुम्हारी माँ का प्यार हमेशा तुम्हारे अंदर रहेगा.'

पहले भी आए ऐसे मामले
 
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में, पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में पुलिस ने एक लड़के को देर रात सड़क पर अकेले चलते देखा. उसने उनसे कहा कि वह अपनी मां की कब्र पर जाना चाहता है, जिससे अधिकारियों की आंखों में आंसू आ गए. इसके अलावा उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के एक गांव में फर्श पर चाक से बनी अपनी माँ की तस्वीर की गोद में लेटे हुए एक बच्चे के वीडियो ने भी लोगों का दिल चीर दिया था. बच्चे की मां दूसरे शहर में काम करती थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement