
गर्लफ्रेंड को बैठाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार चला रहे एक युवक पर एक्शन हुआ. ट्रैफिक नियम तोड़ने और ओवर स्पीड के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह गर्लफ्रेंड को इंटरव्यू दिलाने ले जा रहा था. कार में बच्चे भी बैठे हुए थे. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है.
nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल का जेवोन पियरे जैक्सन मर्सिडीज से अपने गर्लफ्रेंड को लेकर सफर कर रहा था. इस दौरान डीग्रूड्ट रोड पर उसने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार दौड़ाई. जबकि ट्रैफिक रूल के अनुसार वहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट थी. उसकी ये हरकत रोड किनारे लगे कैमरे में कैद हो गई.
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपने हलफनामे में बताया कि जैक्सन ओवर स्पीड में कार चला रहा था. वह अपनी लेन में नहीं था और गलत तरीके से गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था. उसने अपने साथ गाड़ी में बैठे तीन बच्चों का जीवन भी खतरे में डाला.
इतना ही नहीं जैक्सन को बचाने के चक्कर में एक पिकअप ट्रक पलट गया. ट्रक अपनी लेन में था, लेकिन जैक्सन की वजह से वो हादसे का शिकार हो गया. इसकी वजह से कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था बाधित हुई.
गर्लफ्रेंड को इंटरव्यू दिलाने ले जा रहा था
बताया गया कि जैक्सन अपनी गर्लफ्रेंड को एक जॉब इंटरव्यू दिलाने ले जा रहा था. लेट होने से बचने के लिए उसने कार को भगाया था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो कार से उसकी गर्लफ्रेंड के अलावा तीन बच्चे भी निकले.
फिलहाल, पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद जैक्सन का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. उसे ब्रेवार्ड काउंटी जेल भेजा गया है. उसका यातायात नियमों के उल्लंघन का इतिहास रहा है.