Advertisement

देखते ही दिल दे बैठा, लड़की बोली- कॉल करना, पर 'फंस' गया लड़का!

लड़की से नंबर मिलने के बाद भी लड़का उसे कॉल नहीं कर सका. वह और उलझ गया. अब उसकी 'प्रॉब्लम' सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. कई यूजर्स ने इसे सॉल्व करने की कोशिश भी की है. दरअसल, लड़की ने अपना मोबाइल नंबर पूरा नहीं दिया था. उसने एक Puzzle के रूप में आधा-अधूरा नंबर दिया था.

लड़की ने दिया लड़के को मोबाइल नंबर (सांकेतिक फोटो- गेटी) लड़की ने दिया लड़के को मोबाइल नंबर (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

22 साल का एक लड़का, पहली ही मुलाकात में एक लड़की को दिल बैठा. दोनों एक बार में पार्टी के दौरान मिले थे. कुछ देर की बातचीत के बाद लड़की ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया. लेकिन नंबर मिलने के बाद भी लड़का उसे कॉल नहीं कर सका. उल्टे वह और उलझ गया. अब उसकी 'प्रॉब्लम' सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. कई यूजर्स ने इसे सॉल्व करने की कोशिश भी की है. 

Advertisement

दरअसल, लड़की ने अपना मोबाइल नंबर पूरा नहीं दिया था. उसने एक गणितीय Puzzle के रूप में आधा-अधूरा नंबर दिया था. लड़की का कहना था कि इसे डिकोड कर लड़का पूरा मोबाइल नंबर पता लगा सकता है. ट्विटर पर खुद लड़के के अंकल ने एक पोस्ट कर यह बात बताई है. उनके इस ट्वीट को 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. 

ट्वीट में शख्स ने भतीजे संग हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें भतीजा कहता है- लास्ट नाइट, अपनी ड्रीम गर्ल से मिला था. इसके रिप्लाई में शख्स ने पूछा- क्या तुम्हें उसका नंबर मिला? भतीजे ने जवाब दिया- हां, लगभग मिल गया. और इसके बाद उसने वो नंबर शेयर किया जिसमें लिखा था- कॉल मी, 512 -3*1 - 2*04 जैकी.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नंबर खुद लड़की ने दिया था. इसे डिकोड करने पर उसका असली मोबाइल नंबर हासिल किया जा सकता है. हालांकि, भले ही लड़का इसे डिकोड नहीं कर पाया लेकिन उसकी कहानी जरूर वायरल हो गई है. 

Advertisement

शख्स के ट्वीट को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और 50 हजार से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं. साथ ही ट्वीट पर 47 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. ट्वीट में एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमें दिखाया गया कि कैसे लड़ने ने Puzzle डिकोड करने की कोशिश की है. उसने कॉपी में लिख-लिखकर दर्जनों बार ट्राई किया है. 

इस पोस्ट पर बहुत सारे यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक ने लिखा- 22 की उम्र में ड्रीम गर्ल. दूसरे ने कहा- डिकोड करते रहो पजल, कभी न कभी तो नंबर मिलेगा ही. तीसरे ने लिखा- लगता है लड़की ने Prank किया होगा. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर मीम शेयर किए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement