Advertisement

गर्लफ्रेंड फोटो खींच रही थी, सामने बॉयफ्रेंड ने तड़पकर तोड़ दिया दम!

कपल समुद्र के किनारे टहल रहे थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) से लड़के की मौत हो गई. इस हादसे से लड़की सदमे में है. उसके सामने बॉयफ्रेंड की मौत हो गई. वो उसकी फोटो क्लिक कर रही थी.

समुद्र किनारे घूमने गया था कपल (सांकेतिक फोटो- Getty) समुद्र किनारे घूमने गया था कपल (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र किनारे घूमने निकला. कपल हंसी-खुशी टहलते हुए मौसम का लुत्फ उठा रहा था. उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में उनकी जिंदगी में 'आसमानी आफत' आने वाली है, जो उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. इस घटना से लड़की अब तक सदमे में है. उसके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

मेट्रो यूके के मुताबिक, ये मामला ग्रीस का है. जहां ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाला एक कपल छुट्टियां बिताने गया था. वो समुद्र के किनारे टहल रहे थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) से लड़के की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्कॉट सेडॉन के रूप में हुई है. 

बताया जा रहा है कि जिस वक्त स्कॉट के ऊपर बिजली गिरी गर्लफ्रेंड उसकी फोटोज खींच रही थी. उसकी आंखों के सामने स्कॉट की मौत हो गई. हालांकि, हादसे के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 'आसमानी आफत' ने स्कॉट की जान ले ली और सामने खड़ी गर्लफ्रेंड ये सब देखती रही. वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकी. 

मृतक की फोटो

बिजली कड़की और भाग खड़े हुए टूरिस्ट 

बताया गया कि जिस समय आंधी-तूफान के बाद बिजली कड़की टूरिस्ट सिर छिपाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. लेकिन उसी वक्त स्कॉट पानी में पैडल बोर्डिंग कर रहा था. वहीं, स्कॉट की गर्लफ्रेंड उसकी फोटोज क्लिक कर रही थी. कुछ लोगों ने कपल को पानी से बाहर आने के लिए कहा मगर स्कॉट ने अनसुना कर दिया. इसके कुछ देर बाद बिजली गिरी और सबकुछ खत्म हो गया.  

Advertisement

'पानी में बेसुध पड़ा था स्कॉट'

रेस्क्यू टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि स्कॉट पानी में औंधे मुंह गिरा हुआ था. उसके चेहरे पर चोट के कुछ निशान थे. उस वक्त भी बारिश हो रही थी. किसी तरह उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस दुखद घटना को लेकर ब्रिटिश अम्बेसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वो पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement