Advertisement

VIDEO: सड़क पर कटोरा लेकर बैठा लड़का, भीख मांगने के चैलेंज में 24 घंटे में कमाए इतने पैसे!

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. अक्सर आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जहां कोई न कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बेघर या गरीब लोगों को पैसे बांटते नजर आता है. कई बार यह सच में किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए होता है, और कई बार केवल व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए किया जाता है. लेकिन इन दिनों इससे अलग एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल का एक इन्फ्लुएंसर भिखारी बनने का चैलेंज स्वीकार करता है

24 घंटे में भीख मांगकर इन्फ्लुएंसर कमाए इतने पैसे( Image Credit-@pantha_the_last_roll_number) 24 घंटे में भीख मांगकर इन्फ्लुएंसर कमाए इतने पैसे( Image Credit-@pantha_the_last_roll_number)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. अक्सर आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जहां कोई न कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बेघर या गरीब लोगों को पैसे बांटते नजर आता है. कई बार यह सच में किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए होता है, और कई बार केवल व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए किया जाता है. लेकिन इन दिनों इससे अलग एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल का एक इन्फ्लुएंसर भिखारी बनने का चैलेंज स्वीकार करता है. दरअसल, वह यह जानने की कोशिश कर रहा है कि एक दिन में भीख मांगकर वह कितने पैसे इकट्ठा कर सकता है.

Advertisement

फटी टी-शर्ट, जींस और कटोरा लेकर बना भिखारी

पंथ देब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '24 Hours Begging Challenge'. वीडियो में उन्होंने फटी हुई टी-शर्ट और जींस पहनकर पुल के नीचे बैठकर कटोरा हाथ में लिया और भीख मांगी. कुछ ने उन्हें पैसे दिए, तो कुछ ने नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गए. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, उन्हें पैसे देने वालों की संख्या बढ़ती गई. दिन के अंत में, पंथ ने जो 34 रुपया जुटाया, वे एक बुजुर्ग महिला भिखारी को दान कर दिए. 

देखें वायरल वीडियो

आप देखेंगे कि किस तरह वह सड़क पर कटोरा लेकर बैठ जाता है और आने-जाने वाले लोगों से भीख मांगता है. इतना ही नहीं, वह युवक सड़क पर घूम-घूमकर भी भीख मांगते हुए नजर आता है. कुछ लोग उसे 20 रुपये देते हैं, तो कुछ केवल 2 रुपये ही देते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
पंथ देब के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहकर मजाक उड़ाया, तो कुछ ने बुजुर्ग महिला को पैसे देने की उनकी पहल की तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा, 'नया स्टार्टअप आइडिया.'. वहीं, एक अन्य ने बंगाली में कमेंट किया, 'अपना समय कुछ अच्छे कामों में लगाओ'. किसी ने इसे 'बेरोजगारी की पराकाष्ठा. कहा तो किसी ने लिखा, वीडियो के आखिरी हिस्सा दिल जीत लिया है. किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'भीख मांगने में भी कितनी स्किल की जरूरत होती है.' इस वीडियो ने तो स्टार्टअप आइडिया दे दिया!

कौन हैं पंथ देब?
इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, पंथ देब एक व्लॉगर हैं और उनके 2,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अब तक 180 से ज्यादा पोस्ट शेयर कर चुके हैं, जिनमें ज्यादातर प्रैंक और एक्सपेरिमेंटल वीडियो हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement