Advertisement

दोस्तों के साथ लड़के ने की Strip Club में पार्टी तो मंगेतर ने तोड़ी शादी

एक महिला ने शादी से तीन हफ्ते पहले अपने मंगेतर को छोड़ दिया. महिला ने बताया कि उसका मंगेतर बैचलर पार्टी के लिए अपने दोस्तों के साथ स्ट्रिप क्लब गया था, जिसे लेकर उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने मंगेतर से शादी करने से इनकार कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • बैचलर पार्टी के लिए मंगेतर पहुंच गया स्ट्रिप क्लब
  • महिला ने गुस्से में शादी करने से कर दिया इनकार

शादी से कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने मंगेतर को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह बैचलर पार्टी के लिए स्ट्रिप क्लब चला गया. सोशल मीडिया साइट रेडिट पर हाल ही में एक महिला ने इस बात का खुलासा किया है. महिला ने बताया कि 3 हफ्ते बाद उसकी शादी होने वाली थी.

उसने और उसके मंगेतर ने शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करने का प्लान बनाया था. महिला ने बताया कि वह एक खूबसूरत जगह पर अपनी सहेलियों के साथ बैचलर पार्टी करने के लिए गई, जहां उन्होंने स्पा का लुत्फ उठाया. जबकि उसके मंगेतर को भी अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी के लिए जाना था.

Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला का मंगेतर पार्टी से लौटा तो उसने अपनी होने वाली पत्नी से बताया कि उसके दोस्तों ने बिना उसे बताए स्ट्रिप क्लब में पार्टी रख दी थी. बता दें, स्ट्रिप क्लब वो जगह होती है जहां महिलाएं न्यूड होकर डांस परफॉर्म करती हैं.
 
ये सुनते ही महिला को गुस्सा आ गया. हालांकि उसके मंगेतर ने इसके लिए माफी भी मांगी. लेकिन महिला को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने उससे शादी करने से ही इनकार कर दिया.

महिला ने बताया कि उसने और उसके मंगेतर ने पहले ही तय किया था कि वे दोनों ऐसा कुछ नहीं करेंगे. इसके बाद महिला गुस्से में अपनी बहन के घर चली गई. महिला ने पोस्ट में लिखा कि अब उसका मंगेतर उससे लगातार माफी मांग रहा है. लेकिन वह उसे माफ करने के मूड में नहीं है.

Advertisement

उसने कहा, ''हमने रिलेशनशिप में कुछ वैल्यूज बनाई थीं जिनके भरोसे मैं रिश्ता चला रही थी. लेकिन मेरे मंगेतर ने उन मूल्यों को तोड़कर मेरा दिल दुखाया है.''

सोशल मीडिया पर भी लोग महिला का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''तुम उससे शादी मत करो. तुमने शादी को लेकर कुछ रूल्स बनाए थे. और उसे भी यह पता था. फिर भी उसने ऐसा किया.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''जो अभी हुआ है वो आगे भी हो सकता है. इसलिए तुम मूव ऑन कर लो.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''हां ये सब तुम पर निर्भर करता है. मैं तुम्हारी जगह होती तो मैं भी ऐसी ही करती. क्योंकि ये सब सही नहीं है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement