Advertisement

दूसरी महिला संग रोमांस कर रहा था शख्स, गर्लफ्रेंड ने रंगे हाथ पकड़ा!

एक लड़की का कहना है कि उसने ऐसे शख्स से जानबूझकर शादी की जिसे उसने दूसरी महिला संग डेट करते हुए पकड़ लिया था. लड़की ने कहा कि वो 30 से 40 मिनट उसके लिए काफी असहज करने वाले थे. हालांकि, बाद में प्रेमी ने बताया कि वो बस फ्री में खाना-पीना चाहता था इसलिए डेट पर गया था.

लड़की ने सुनाई अपनी लव स्टोरी  (Image: gabrieledokianos/TikTok) लड़की ने सुनाई अपनी लव स्टोरी (Image: gabrieledokianos/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

एक लड़की ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि उसने जानबूझकर एक ऐसे शख्स से शादी की जो उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरी महिला संग डेट पर गया. इतना ही नहीं उसने बॉयफ्रेंड को दूसरी महिला संग रंगे हाथ पकड़ भी लिया था.

लड़की का नाम गैब्रिएल डोकियानोस है. उसने हाल ही में TikTok पर वीडियो शेयर कर अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा बताया. गैब्रिएल ने कहा कि मैंने एक ऐसे शख्स से शादी की है, जो किसी दूसरी महिला को डेट कर रहा था. वो महिला उससे उम्र में बड़ी थी. खुद उसने उन दोनों को एक साथ डिनर करते देखा था.

Advertisement

वीडियो में गैब्रिएल कहती हैं कि रॉबर्ट और मैं एक बार में काम करते थे. अक्सर रात में शिफ्ट खत्म होने के बाद हम गार्डन में बैठकर बातें करते. लेकिन उस दिन रॉबर्ट के साथ एक महिला थी जो कि उम्र में उससे काफी बड़ी लग रही थी. 

वो महिला रॉबर्ट के क्लोज आने की कोशिश कर रही थी. उसने शुरू में ही रॉबर्ट को डेढ़ हजार रुपये की टिप दे दी. वहीं, रॉबर्ट सिर्फ फ्री में डिनर करना चाहता था, इसलिए वह उस बुजुर्ग महिला संग 'डेट' पर चला गया.  

(Image: gabrieledokianos/TikTok)

गैब्रिएल के मुताबिक, उनके सामने ही रॉबर्ट ने उस महिला के साथ ड्रिंक की, डिनर किया और करीब घंटे भर हंसी-मजाक करता रहा. रॉबर्ट ने इशारे में गैब्रिएल को कुछ भी ना बोलने के लिए कहा, ताकि वो फ्री की पार्टी एन्जॉय कर सके.  

Advertisement

वो 30-40 मिनट काफी असहज करने वाले थे

गैब्रिएल कहती हैं कि वो 30 से 40 मिनट उसके लिए काफी असहज करने वाले थे, क्योंकि रॉबर्ट उसके ही सामने किसी दूसरी महिला संग मस्ती कर रहा था. लेकिन बाद में जब रॉबर्ट ने टिप में मिले पैसों से गैब्रिएल को गिफ्ट लाकर दिया तो वो खुशी से झूम उठी.

रॉबर्ट ने बताया कि वो बस फ्री में खाना-पीना चाहता था और कुछ पैसे हासिल करना चाहता था. ताकि गैब्रिएल को गिफ्ट दे सके. ऐसे में जब एक अजनबी महिला ने उसे टिप दी और डिनर का ऑफर दिया तो वो मना नहीं कर सका. इस घटना के कुछ समय बाद रॉबर्ट और गैब्रिएल ने शादी कर ली. 

गैब्रिएल के वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें उस अजनबी महिला को भी शादी में बुलाना चाहिए था, जिसकी वजह से वे इतने नजदीक आए. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस लव स्टोरी को यूनिक बताया है. गैब्रिएल के वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement