Advertisement

गर्लफ्रेंड से बॉयफ्रेंड कर रहा था चीटिंग, 'अंगूठे' से हुआ खुलासा!

वैसे कई टिकटॉक यूजर ने महिला से इस पोस्‍ट में ये भी पूछा कि आखिर उन्‍हें अपने बॉयफ्रेंड पर शक कैसे हुआ? महिला ने भी मजेदार जवाब दिया.

इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो देखकर बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड के सामने पोल खुली (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो देखकर बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड के सामने पोल खुली (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • टिकटॉक पर वीडियो में बताई पूरी घटना
  • कई यूजर बोले, हमारे साथ भी हो चुका है ऐसा

एक महिला ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई की कहानी बयां की है, महिला का दावा है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड का अंगूठा एक दूसरी लड़की के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में देखा था. 

इस महिला ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें उसने दावा करते हुए लिखा है- ' जब आप अपने बॉयफ्रेंड को चीटिंग करते हुए दूसरी लड़की के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में पकड़ लें... वो भी तब जब उसने ब्रेकफास्‍ट ऑर्डर किया हो...'

Advertisement

महिला के इस वीडियो पर कई लोगों ने उनसे ये जानने की कोशिश की आखिर उन्‍होंने ये सब कैसे पता किया? एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया क्‍या वह (दूसरी लड़की) आपकी म्‍युचुअल फ्रेंड है? 

हालांकि, इस महिला ने जबाव देते हुए कहा, उसने (दूसरी महिला) ने मुझसे कहा है कि वो उसकी पब्लिकली पहचान जाहिर न करे. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और दूसरी महिला ने भी इंस्‍टा फोटो को लेकर उस शख्‍स से सवाल जवाब किए. वहीं इस कहानी को बताने वाली महिला ने ये भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि अब उसका बॉयफ्रेंड दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में है या नहीं. 

आखिर शक कैसे हुआ? 
कई यूजर ने महिला से इस टिकटॉक पोस्‍ट में ये भी पूछा है कि आखिर उन्‍हें अपने बॉयफ्रेंड पर शक कैसे हुआ? इस पर महिला ने बताया, उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड के इंस्‍टाग्राम फॉलोअर देखे. जहां से उन्‍हें अपने बॉयफ्रेंड की करतूत के बारे में पता चला. 

Advertisement

जब इस टिकटॉक यूजर ने ये कहानी लोगों के बीच बयां की तो कई लोगों ने बताया कि उनके साथ भी इस तरह की घटनाएं पहले हो चुकी हैं. 

एक यूजर ने कहा कि मैंने अपने एक्‍स का पैर एक दूसरी लड़की की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में देखा था. जहां वे दोनों साथ में थे, और रेत पर बीच के किनारे लेटे हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement