Advertisement

प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को छोड़कर भागा बॉयफ्रेंड, रोने धोने की जगह लड़की ने किया ये...

जॉर्जिया की एक 23 साल की महिला को जब 5 माह की गर्भवती छोड़कर उसका बॉयफ्रेंड भाग खड़ा हुआ तो उसने दुखी होने की जगह कुछ ऐसा किया कि मिसाल बन गई. उसने बच्ची के जन्म से पहले ही उसके लिए परिवार का इंतजाम कर लिया.

फोटो- @yesimmegan1 फोटो- @yesimmegan1
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

किसी प्रेग्नेंट महिला के लिए उसके साथी का ही साथ छोड़ देना सबसे बुरा होता है. ये महिला को भावनात्मक रूप से तोड़कर रख देता है. स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि कुछ महिलाएं अबोर्शन तक कराने को तैयार हो जाती हैं तो कुछ आत्महत्या की कगार पर पहुंच जाती हैं. लेकिन जोर्जिया के अटलांटा की एक महिला तो मानो ऐसी महिलाओं के लिए मिसाल ही बन गई.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में छोड़कर भागा बॉयफ्रेंड

 24 साल की मेगन डोलिंग जब लगभग 5 महीने की गर्भवती थीं तो उनके बॉयफ्रेंड ने जिम्मेदारी के डर से उनका साथ छोड़ दिया. ऐसे में मेगन ने रोने- धोने, अबोर्शन, आत्महत्या जैसे नाकारात्मक विचारों से हटकर कुछ बेहतर सोचा. मेगन ने अपने बच्चे को एक बेहतर पिता देने के लिए प्रेग्नेंसी की हालत में डेटिंग शुरू कर दी. मेगन ने द केटर्स न्यूज को बताया- जानती हूं कि गर्भवती औरत के लिए डेटिंग अजीब है लेकिन हर किसी को प्यार पाने के हक है, मुझे भी. 

'बेटी से जन्म से ठीक पहले ही...'

मेगन ने 27 सितंबर को अपनी बेटी मीडो को जन्म दिया है और उसके जन्म से पहले 7वें महीने में ही उसने अपने लिए नया 43 साल का बॉयफ्रेंड और मीडो के लिए नया पिता ढूंढ लिया है. उन्होंने कहा कि अकेली महिलाओं के समझना होगा कि प्रेग्नेंट होने का ये मतलब नहीं कि आप प्यार पाने के लायक नहीं हैं.

Advertisement

'पहले तो टूट गई लेकिन फिर...'
 
डाउलिंग ने कहा कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड से 2022 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिली थीं और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.. डॉउलिंग रिश्ते के नौ महीने बाद ही गर्भवती हो गई और उनसे बॉयफ्रेंड ने उसे इस हालत में छोड़ दिया. "मैं पहले तो बहुत टूट गई थी, लेकिन शुक्र है कि फिर मैं संभली. उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा से उन चीजों पर टेंशन नहीं लेती जिन्हें मैं कंट्रोल नहीं कर सकती - मैं अभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को प्रेग्नेंसी के बारे में सब कुछ बताती हूं." उन्होंने कहा कि सबके कठिन काम था एक टूटे हुए रिश्ते से बच्चे को जन्म देना.

क्यों शुरू की डेटिंग?

उन्होंने बताया कि बिना पिता के बच्चे को जन्म देने की अपनी हिम्मत के लिए मुझे इंस्टाग्राम पर लोगों से बहुत सारी तारीफें मिलने लगीं और मैं हैरान रह गई. इसने मुझे फिर से डेटिंग के बारे में सोचने पर मजबूर किया. मैंने अपने हिंज के ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल पर बच्चों वाले कॉलम को भी भरा. धीरे- धीरे मुझे पता लगा कि बहुत सी गर्भवती महिलाएं ऐसा करती हैं और वे बस खुलकर सामने आने में शरमाती हैं. 

ऐसे ढूंढा नया पार्टनर

Advertisement

मेगन ने बताया कि ऑनलाइन डेटिंग के जरिए ही उन्हें नया पार्टनर मिली. उन्होंने कहा- मुझे यकीन नहीं होता कि मैं सचमुच इतने अच्छे इंसान को ढूंढ पाई हूं. उसके भी अपने बच्चे हैं और हम साथ रहते हैं. उसने मेरी बहुत मदद की और मुझे बहुत प्यार भी दिया. वह हमेशा आश्वस्त करता है कि सब ठीक हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement