Advertisement

महिला ने घर बेचकर पैसे जुटाए, प्रेमी 1 करोड़ लेकर हो गया फुर्र! दूसरे से रचा ली शादी

कोर्ट में एक अजीबोगरीब मामले की सुनवाई हुई. इसमें सामने आया कि आरोपी बॉयफ्रेंड बीमार गर्लफ्रेंड के पैसे चुराता रहा, उसने 1 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा गायब कर दिए. महिला को इस बात की भनक तक नहीं लगी. हालांकि, कोर्ट में शख्‍स ने इन सब दावों को झुठला दिया. पीड़ित महिला का दावा है कि उनके अकाउंट में जो सेविंग होनी चाहिए थी, वो नहीं रही.

आरोपी शख्‍स ने दूसरी महिला से सीक्रेट तौर पर शादी कर ली (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे) आरोपी शख्‍स ने दूसरी महिला से सीक्रेट तौर पर शादी कर ली (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • कोर्ट में चल रही है सुनवाई
  • 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का किया हेरफेर

एक शख्‍स की गर्लफ्रेंड बीमार थी, लेकिन वो गर्लफ्रेंड के अकाउंट से पैसे गुपचुप गायब करता रहा. यह शातिर यहीं नहीं रुका और उसने एक दूसरी महिला से शादी भी कर ली. हाल ही में इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई. विलियम डन (69) ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड लिंडा ग्रांट (63) के अकाउंट से करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए हड़प लिए. फिर उन्‍होंने करेन डोलन नाम की महिला से शादी कर ली. लिंडा का दावा है कि जो पैसे उनके अकाउंट में थे, वो उन्‍होंने घर बेचकर बचाए थे. 

Advertisement

पैस्ले शेरिफ कोर्ट (ब्रिटेन) में सुनवाई के दौरान यह सामने आया कि लिंडा ने विलियम डन को 'पॉवर ऑफ अटॉर्नी' दे रखी थी. जिस कारण डन पैसा निकाल पा रहा था. लिंडा ने कोर्ट में कहा- 'पॉवर ऑफ अटॉर्नी' के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं थी. हालांक‍ि, डन ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया. डन पर आरोप है कि उन्होंने 1 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा का गबन 26 मई 2015 से 1 मार्च 2017 के बीच किया था. 

महिला थी बीमार, तभी की धोखाधड़ी! 
कोर्ट की सुनवाई में बताया गया कि कि जब यह सब डन कर रहे थे तो लिंडा कई स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍याओं से ग्रस्‍त थीं, उनको ब्रेन इंजरी थी. लिंडा, डन के एल्डरस्ली (रेनफ्रूशायर) में मौजूद घर में रहने चली गई थीं. दोनों ने यहां पहुंचकर प्‍लानिंग की थी कि पूरी जिंदगी यहीं बिताएंगे. 

Advertisement

वहीं लिंडा ने अपने बच्‍चों से यह भी कह दिया था कि अगर वो मरती हैं तो उन्‍हें (डन) 38 लाख रुपए दे दिए जाएं. लेकिन जब डन ने अन्‍य महिला से गुपचुप शादी की तो लिंडा के बच्‍चे भी हैरान रह गए. लिंडा की बेटी गिलियन ने बताया कि डन के नए प्रेम-प्रसंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. जब उनकी मां केयर होम गई थीं. 

वहीं, कोर्ट में डन के हवाले से उनके वकील ने कहा, उन्‍होंने (डन) लिंडा और उनके बेटे से 'संपत्ति को कम दिखाने' को लेकर बात की थी ताकि केयर होम में जो धन खर्च हो रहा है. उससे निजात मिल सके. डन ने यह दावा भी किया कि उन्‍होंने लिंडा के धन का निवेश किया.

वहीं, लिंडा ने डन के निवेश और दूसरे सभी दावों को खारिज कर दिया. उन्‍होंने कोर्ट में कहा- उन्‍हें इस बात की बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी. लिंडा ने कोर्ट को यह भी बताया कि जब वो केयर होम से वापस आईं तो अकाउंट में बहुत कम पैसे थे. घर बेचने के बाद जो भी बचत अकाउंट में थी, वो सब गायब हो चुकी थी. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में आगे भी जारी रहेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement