Advertisement

जिस लड़की से होने वाली थी शादी, वो निकली भाई की एक्स-गर्लफ्रेंड! फिर...

युवक की होने वाली पत्नी ने उससे ये बात पिछले 6 साल से छिपा रखी थी. अब युवक को समझ नहीं रहा कि वो मंगेतर से शादी करे या नहीं. सोशल मीडिया पर उसने अपनी कहानी बयां की है. उसने बताया कि अभी उसकी मंगेतर प्रेग्नेंट है, इसलिए घरवालों का जल्द शादी करने का दबाव है.

युवक ने बताई मंगेतर की सच्चाई (सांकेतिक फोटो- Getty) युवक ने बताई मंगेतर की सच्चाई (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

एक युवक को अपनी मंगेतर के बारे में ऐसी सच्चाई पता चली, जिसने उसके होश उड़ा दिए. उसकी होने वाली पत्नी ने उससे ये बात पिछले 6 साल से छिपा रखी थी. अब युवक को समझ नहीं रहा कि वो मंगेतर से शादी करे या नहीं. सोशल मीडिया पर उसने अपनी कहानी बयां की है. 

जॉन नाम के युवक ने Reddit पर लिखा कि उसे हाल ही में पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी उसके भाई की गर्लफ्रेंड रह चुकी है. यह जानने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि मंगेतर ने इस बात का जिक्र उससे कभी नहीं किया था. 

Advertisement

हालांकि, मंगेतर और जॉन के भाई का अफेयर उनकी मुलाकात से पहले हुआ था. लेकिन जॉन इस बात से आहत है कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उसने अपने पुराने रिश्ते को उससे छिपाए रखा. 

जॉन ने आगे बताया कि वो और उसकी मंगेतर पिछले ढाई साल से साथ हैं. 5 महीने पहले ही उनकी सगाई हुई. अभी मंगेतर प्रेग्नेंट है, इसलिए घरवालों का जल्द शादी करने का दबाव है. लेकिन जब से उसे मंगेतर के अफेयर के बारे में पता चला है, वह समझ नहीं पा रहा कि क्या करे. 

कैसे पता चली मंगेतर की सच्चाई 

जॉन के मुताबिक, उसने अपनी शादी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जहां उसकी पोस्ट पर मंगेतर का एक दोस्त जुड़ा हुआ था. उसी ने जॉन को हकीकत बताई. पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसने चैट के स्क्रीनशॉट और कुछ फोटोज शेयर किए तो जॉन को पक्का यकीन हो गया.  

Advertisement

इस बात को लेकर जॉन की अपने भाई से बहस भी हुई. उसने किसी से इस बात को नहीं कहने की अपील की है. भाई का कहना था कि वो शादीशुदा है, इस बात से उसकी जिंदगी खराब हो सकती है. 
 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement