Advertisement

गोवा में इंतजार करता रहा मरीज, ब्रेन डेड का ऑर्गन भेज दिया मुंबई

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जीएमसीएच के अधिकारियों की एक टीम गठित कर यह पता लगाने को कहा है कि स्थानीय मरीज को अंग क्यों नहीं मुहैया कराया गया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

गोवा के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज प्रत्यारोपण का इंतजार करता रहा, लेकिन निजी अस्पताल में ब्रेन डेड इंसान का अंग निकालकर मुंबई भेज दिया गया. इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

सोमवार को एक अस्पताल में ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगों को निकाला गया था और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) को दिया जाना था. जीएमसीएच उस निजी अस्पताल के नजदीक ही स्थित है जहां अंगों को निकाला गया था और उसने दावा किया है कि उसका एक मरीज गुर्दा प्रतिरोपण का इंतजार कर रहा है.

Advertisement

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जीएमसीएच के अधिकारियों की एक टीम गठित कर यह पता लगाने को कहा है कि स्थानीय मरीज को अंग क्यों नहीं मुहैया कराया गया.

इस बीच पश्चिम क्षेत्र, मुंबई के रीजनल ऑर्गन एडं टिश्यू ट्रांस्प्लांट ऑर्गनाइजेशन (आरओटीटीओ) के निदेशक डॉ एसट्रिड लोबो गजीवाला ने गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ संजीव दल्वी को पत्र लिखकर स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांस्प्लांट ऑर्गनाइजेशन के गठन की जरूरत बताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement