Advertisement

बंदरों के लिए बना पेड़-पौधों वाला स्पेशल ब्रिज, मजे से कर सकेंगे सड़क पार

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में स्थित अटलांटिक फोरेस्ट एरिया के पास एक ऐसे ब्रिज का निर्माण किया गया है, जो कि खासतौर पर गॉल्डन लॉयन टैमरिन प्रजाति के बंदरों के लिए है. इसके जरिए बंदर आराम से सड़क क्रॉस कर सकेंगे और सड़क हादसों से भी बचे रहेंगे.

Photo- Reuters Photo- Reuters
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • बंदरों के लिए ब्राजील में बना ब्रिज
  • इसके जरिए कर सकेंगे सड़क क्रॉस

ब्राजील में बंदरों के लिए सरकार ने एक ऐसे ब्रिज का निर्माण किया है जिसकी बदौलत वे आराम से रोड क्रॉस कर सकेंगे. इस ब्रिज का निर्माण रियो डी जनेरियो के एक इलाके में किया गया है. दरअसल, यहां सड़क के दोनों तरफ जंगल का हिस्सा है और अक्सर जानवर रोड क्रॉस करते वक्त हादसों का शिकार हो जाते थे.

बता दें, ब्राजील का ये अटलांटिक फोरेस्ट एरिया ऐसा है जहां कई प्रकार के जानवर रहते हैं. लेकिन यहां बीच में हाईवे होने के कारण जानवर अक्सर रोड क्रॉस करते वक्त अपनी जान गंवा देते हैं या फिर घायल हो जाते हैं. यही नहीं, इससे राहगीरों को भी काफी मुश्किल हो जाती है. कई बार राहगीर भी हादसों का शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

वैसे तो ये ब्रिज गॉल्डन लॉयन टैमरिन प्रजाति के बंदरों के लिए बनाया गया है. क्योंकि सबसे ज्यादा वही इधर से उधर जाते हैं. लेकिन इस ब्रिज के निर्माण से बंदरों के साथ-साथ कई अन्य जानवरों को भी फायदा होगा. वे आराम से सड़क के दूसरी तरफ ब्रिज के रास्ते से जा पाएंगे.

Photo- Reuters

उल्लेखनीय है कि, साल 2018 में येलो फीवर के कारण यहां 32% गोल्डन लॉयन टैमरिन प्रजाति के बंदरों की मौत हो गई थी. अब सिर्फ यहां 2,500 बंदर ही रह गए हैं. इसलिए बंदरों के लिए खासतौर पर इस ब्रिज का निर्माण किया गया है. ये फैसला वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद लिया गया है.

मेटापॉपुलेशन प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक लुइस पाउलो मार्क्स फेराज़ ने कहा कि ब्राजील में गोल्डन लॉयन टैमरिन प्रजाति के बंदर अगर कम होते गए तो एक समय ऐसा भी आएगा कि ये प्रजाति कहीं नजर नहीं आएगी. इसलिए इन्हें बचाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, ''बाकी बंदरों की भी यदि बात की जाए तो करीब 90% बंदरों को हम ब्राजील में खो चुके हैं.''

Advertisement
Photo- Reuters

उन्होंने कहा, ''2,000 गोल्डन लॉयन टैमरिन बंदरों के लिए करीब 25,000 हेक्टेयर्स जंगल की जरूरत होती है. फिलहाल जो जंगल हैं वो इनके लिए काफी नहीं हैं. क्योंकि रोड और बिल्डिंगों के निर्माण के लिए जंगल की जमीनों का इस्तेमाल किया जा चुका है. इस ब्रिज का निर्माण पिछले साल किया गया था. लेकिन इस पर पेड़ पौधे लगाकर अब ये पूरी तरह तैयार हुआ है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement