Advertisement

ब्राजील: बूचड़खाने से भागी गाय, स्विमिंग पुल के स्लाइड पर जा 'छिपी', Video

एक मवेशी खेत में वध के लिए ले जाई जा रही गाय भागने में कामयाब हो गई. भागकर वह पास के एक स्विमिंग पूल के पास पहुंच गई. फिर वह स्विमिंग पुल के स्लाइड पर जाकर बैठ गई.

स्विमिंग पूल के स्लाइड पर बैठी गाय स्विमिंग पूल के स्लाइड पर बैठी गाय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

ब्राजील में एक गाय की 'आजादी' की वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि रियो डी जनेरियो से 500 मील पश्चिम में एक मवेशी खेत में वध के लिए ले जाई जा रही गाय भागने में कामयाब हो गई. भागकर वह पास के एक स्विमिंग पूल के पास पहुंच गई. फिर वह स्विमिंग पुल के स्लाइड पर जाकर बैठ गई.

Advertisement

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गाय भागकर स्विमिंग पुल के स्लाइड पर चढ़ गई. गाय का वजन करीब 700 पाउंड यानी 317 किलोग्राम था. गौर करने वाली बात है कि स्लाइड की क्षमता सिर्फ 450 पाउंड यानी करीब 200 किलोग्राम तक का वजन सहने की है, फिर भी वह गाय के भारी वजन के बाद भी न झुकी. 

फिलहाल गाय को 'टोबोगो' नाम दिया गया है, जिसका पुर्तगाली में अर्थ है 'स्लाइड'. IHeartRadio के अनुसार, इस घटना के बाद स्विमिंग पूल के मालिक ने गाय को पालतू जानवर के रूप में रख लिया. बूचड़खाने से गाय के भागने का यह मामला नहीं है. इससे पहले जून में कैलिफोर्निया में तीन दर्जन गाय एक बूचड़खाने से भागने में कामयाब रही थी.

2018 में एक लाल लिमोसिन गाय को उस समय पोलैंड में सेलिब्रिटी का दर्जा मिला, जब वह बूचड़खाने में ले जाने के बाद एक शख्स को मारकर आजाद होने में कामयाब हो गई थी. वह तैरकर दक्षिणी पोलैंड में न्यासा झील पर एक निर्जन द्वीप पर चली गई और उसने अपना पीछा करने वालों को बार-बार चकमा दिया. हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement