Advertisement

'कटी पतंग' जैसा आसमान से गिरा जहाज, ब्राजील प्लेन क्रैश का खौफनाक VIDEO वायरल

ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. इसी घटना का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है.

फोटो-  x/@jimmj1010 फोटो- x/@jimmj1010
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बीते शुक्रवार को ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास ने एक बयान में ये जानकारी दी. विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कथित तौर पर एक रेजिडेंशियल एरिया में गिरा.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें मौजूद कोई घायल नहीं हुआ.अब इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जो कि खौफनाक है.दूर से लिए गए इस वीडियो में विमान आसमान से इस तरह गिरता दिख रहा है जैसे कोई खिलौना या फिर कटी पतंग हो.

एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे. 

एयरलाइन वोपास ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई.
 
ताजा वीडियो के अलावा ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई. ग्लोबोन्यूज पर फुटेज में एक विमान को तेजी से नीचे की ओर गिरते हुए दिखाया गया. वीडियो में विमान पेड़ों वाले इलाके में गिरता दिख रहा है. इसके बाद धुएं का गुबार उठा. दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और वहां मौजूद लोगों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement