Advertisement

ये क्या है भाई! पॉटी का फेस मास्क लगाती है ये इंफ्लूएंसर, वीडियो शेयर कर गिनाए फायदे

हाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर लाइफ फॉलो के लिए सारी हदें ही पार कर दी. एक ब्यूटी टिप देते हुए उसने जो वीडियो शेयर किया वह इतना घिनौना था कि किसी को भी उल्टी आ जाए.

फोटो- instagram@deborapeixoto.ofc फोटो- instagram@deborapeixoto.ofc
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

लोग सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट के लिए कुछ भी करने लगे हैं. कोई नाच गा रहा है, कोई जानलेवा स्टंट कर रहा है तो कोई घटिया कॉमेडी कर रहा है. लेकिन हाल में एक महिला ने तो सारी हदें ही पार कर दी. एक ब्यूटी टिप देते हुए उसने जो वीडियो शेयर किया वह इतना घिनौना था कि किसी को भी उल्टी आ जाए.

Advertisement

इंस्टाग्राम वीडियो में,  658,000 से अधिक फॉलोअर्स वाली Ms Peixoto एक कंटेनर खोलती हैं और मिट्टी जैसा दिख रहा फेसपैक अपने चेहरे पर फैलाती हुई दिखाई देती है. इसकी महक से बचने के लिए वह नाक पर क्लिप लगा ली. वह फिर बताती है कि ये दरअसल मल है.कुछ मिनट बाद वह फेस धो लेती है. वह कहती है ये मेरे लिए काम करता है, मेरी चमकती त्वचा देखिए.

उसने इस घिनौने फेसपैक को अपना स्किन केयर का हिस्सा बताया और कहा कि ये एंटी एजिंग है. इससे पहले Peixoto पिछले साल अपने से अधिक उम्र की चचेरी बहन से शादी करने के कारण भी सुर्खियों में आई थीं.

महिला का वीडियो सामने आया तो मेडिकल एक्सपर्ट्स ने ऐसी बेवकूफी को लेकर चेतावनी जारी की और कहा कि ये बहुत रिस्की है. लंदन के कैडोगन क्लिनिक में सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ डॉ. सोफी मोमेन ने कहा,'सभी स्किन केयर ट्रेंड्स में से, यह सबसे अजीब ट्रेंड है जिसे मैंने कभी देखा है. इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि मल को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को फायदा होता है.'

Advertisement

डॉ मोमेन ने कहा कि इसके चलते बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण, फूड प्वाजनिंग और स्किन इरीटेशन का शिकार हो सकते हैं. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी पेइक्सोटो की इस टिप पर गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा-'लोग इंटरनेट पर बहुत अधिक बेवकूफियां कर रहे हैं. यह चिंताजनक है'. जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, 'यही कारण है कि एलियंस हमसे बात नहीं करते हैं.'

बता दें कि कुछ समय पहले एक महिला ऐसे ही कारण से चर्चा में आई थी. उसने अपने स्किन केयर टिप में पीरियड्स के ब्लड को फेस पर लगाने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement