Advertisement

ओलंपिक की ये तस्वीर क्यों हुई वायरल, महज कुछ ही घंटे में मिले 6 मिलियन लाइक

पेरिस ओलंपिक 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी लोकप्रियता और दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. हर दिन, ओलंपिक के कई मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से कुछ लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही हैं

फोटो- instagram/@gabrielmedina फोटो- instagram/@gabrielmedina
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी लोकप्रियता और दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. हर दिन,ओलंपिक के कई मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से कुछ लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही हैं. इनमें से एक तस्वीर ने हाल ही में दुनियाभर में तहलका मचा दिया है.

यह तस्वीर ओलंपिक में पुरुषों के सर्फिंग राउंड 3 के दौरान ब्राज़ीलियन सर्फर गैब्रियल मदीना की है. यह फोटो बेहद खास है और इसे फेमस फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने खींचा है, जो एएफपी के साथ काम करते हैं. उन्होंने मदीना को हवा में सर्फिंग करते हुए कैप्चर किया और यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से फैल गई.

Advertisement

तस्वीर की लोकप्रियता से फोटोग्राफर भी हैरान

जेरोम ब्रोइलेट ने इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उस वक्त ली गई जब मदीना हवा में अपने दाहिने हाथ से बोर्ड को थामे हुए आकाश की ओर इशारा कर रहे थे. ब्रोइलेट ने कहा,-मैं खुद भी इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं. उन्होंने आगे बताया कि लहरें काफी ऊंची थीं, ऐसे परिस्थितियों में फोटो कैच करना मुश्किल होता है. लेकिन मैंने इस कंडिशन का फायदा उठाते हुए चार तस्वीरें लीं, जिनमें से एक यह शानदार शॉट थी.

तस्वीरें देखें 

सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 60 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले

जैसे ही सर्फर गैब्रियल मदीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट में डाली, इसको 60 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए.फोटो में मदीना हवा में हाथ बनाते हुए दिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे वह हवा में उड़ रहे हों.

Advertisement

यह फोटो इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. यूजर्स इस तस्वीर को देखकर बेहद प्रभावित हुए हैं. सोशल मीडिया में इसे 'मैजिकल' कह रहे हैं.

फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने इसके अलावा भी ओलंपिक के कई पलों की फोटो शेयर की हैं, लेकिन उनकी इस फोटो ने उनकी किस्मत के दरवाजे खोल दिए. टाइम्स मैगजीन ने भी उनकी फोटो की सराहना की और इसे 2024 की सबसे बेहतरीन फोटो में शामिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement