Advertisement

दुल्हन ने मां को जूते से पीटा, दूल्हे ने दिया साथ, सुहागरात के समय जोड़ा पहुंचा जेल

शादी की पार्टी में गेस्ट ने ड्रिंक की हुई थी. इसी दौरान दुल्हन ने अपनी मां पर हमला कर दिया. इस हमले में मां बुरी तरह घायल हो गई. अब कोर्ट ने दूल्हा-दुल्हन को हमले का दोषी माना है.

क्लेयर और ईमोन ने किया था गेस्ट पर हमला (फोटो- फ़ेसबुक) क्लेयर और ईमोन ने किया था गेस्ट पर हमला (फोटो- फ़ेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • स्कॉटलैंड का है ये मामला
  • कोर्ट ने दूल्हा-दुल्हन को माना दोषी

एक कपल की शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे-दुल्हन को जेल जाना पड़ गया. सुहागरात के दिन वो जेल में बंद रहे. जेल में उनके साथ दूल्हे का एक दोस्त भी था. दरअसल, दुल्हन ने शादी वाले दिन अपनी ही मां पर हमला कर दिया था, इस हमले में दूल्हे और उसके दोस्त ने भी साथ दिया था. हमले में बुरी घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और उसके साथी को जेल भेज दिया.

Advertisement

स्कॉटलैंड की ये घटना 2019 की है. लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है. दूल्हा-दुल्हन को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. Livingston Sheriff Court ने दूल्हा-दुल्हन और उनके साथी को मारपीट व चोट पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया है.

'द सन' के मुताबिक, 26 साल की क्लेयर गुडब्रांड (Claire Goodbrand) और 33 साल के ईमोन गुडब्रांड (Eamonn Goodbrand) की शादी में बवाल हो गया था. दरअसल, शादी की पार्टी में गेस्ट ने जमकर ड्रिंक की हुई थी. इसी बीच किसी बात को लेकर क्लेयर ने अपनी 47 वर्षीय मां चेरी-एन लिंडसे (Cherry-Ann Lindsay) पर हमला कर दिया. 

दुल्हन ने शादी में अपनी मां को पीटा! 

आरोप लगा कि क्लेयर ने अपनी मां लिंडसे को ना सिर्फ बालों से पकड़कर घसीटा बल्कि उसे जूतों से भी पीटा. उसने लिंडसे को मुक्के भी मारे.

Advertisement

47 वर्षीय लिंडसे ने बताया कि क्लेयर ने उसकी गर्दन को ऐसे दबाया था कि लगा उसकी जान चली जाएगी. इस बीच दूल्हे ईमोन गुडब्रांड और उसके साथी कीरन (Kieran) ने लिंडसे के पति डेविड पर अटैक कर दिया.

ईमोन जो कि एक प्रोफेशनल बॉक्सर रह चुका है, ने डेविड पर मुक्कों की बौछार कर दी. ईमोन और कीरन के हमले का शिकार शादी में आए दूसरे गेस्ट भी बने. CCTV फुटेज में मारपीट की ये घटना कैद हो गई. 

सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन जेल में

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. लिंडसे और दूसरे लोगों की शिकायत के आधार पर क्लेयर, उसके पति ईमोन और ईमोन के दोस्त कीरन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तीनों को जेल में रात बितानी पड़ी.

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement