Advertisement

शादी में दुल्हन की सहेलियों को देख छूटी मेहमानों की हंसी, बोले- गजब जुगाड़ है

चीन के एक शादी समारोह में जब दुल्हन के साथ उसकी सहेलियों की एंट्री हुई तो लोग हैरान रह गए. इन ब्राइड्समेड्स को देखकर मेहमानों की तो हंसी ही छूट गई. शादी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

शादी में पहुंची नकली ब्राइड्समेड्स शादी में पहुंची नकली ब्राइड्समेड्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पश्चिमी देशों में शादियों में ब्राइड्समेड्स की अहम भूमिका होती है. ये दुल्हन के साथ रहने वाली कुछ कुवांरी लड़कियां होती हैं. आम तौर पर दुल्हन की सहेलियां ही ब्राइड्समेड्स बनती हैं. लेकिन हाल में चीन के हेनन प्रांत में जब एक लड़की की शादी हुई तो  ब्राइड मेड्स मिलना मुश्किल हो गईं क्योंकि लड़की की एक भी सहेली नहीं थी बल्कि उसके सारे दोस्त लड़के ही थे.

Advertisement

तीन ब्राइड मेड्स पहुंचीं लेकिन कुछ गड़बड़ थी

ऐसे में जब उसकी शादी हुई तो वहां तीन ब्राइड मेड्स पहुंची तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. क्योंकि इनमें कुछ तो गड़बड़ थी. इन सभी ने फुल स्लीव्स वाले गुलाबी गाउन पहने थे.  शादी के दौरान शूट किए गए इनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो लोग हंस पड़े.

जुगाड़ से बनाई ब्राइडमेड्स

दरअसल, लड़कियों के कपड़ों में ये दुल्हन के लड़के दोस्त थे क्योंकि उसकी कोई सहेली तो थी ही नहीं. सबने गाउन पहनकर लंबे बालों वाले विग लगाए हुए थे. यकीनन शादी में पहुंचे लोगों ने इस जुगाड़ को तुरंत पकड़ लिया होगा और उन्हें भी हंसी आ गई होगी. इन ब्राइड्समेड्स के बॉडी लैंग्वेज से ही सच पता लग जा रहा था.

इनमें से एक को देखकर तो लग रहा है कि वह लड़कियों के कपड़ों में खड़ा बड़ा शर्मिंदा हो रहा है.  कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि वे दुल्हन के भाई हो सकते हैं जो उसकी मदद कर रहे होंगे, जबकि अन्य ने कहा कि उन्हें इसके लिए पैसे मिले होंगे.

Advertisement

'ऐसे दोस्त होने चाहिए, मानना पड़ेगा'

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- ऐसे दोस्त होने चाहिए, मानना पड़ेगा. वहीं अन्य ने लिखा- भाई इनको जबरदस्ती क्यों ले आई.एक अन्य ने कहा- गजब जुगाड़ है भाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement