Advertisement

कुत्ते के साथ महिला ने शूट कराया वेडिंग फोटोज, हुआ वायरल

एक अमेरिकी दुल्हन ने पति की बजाय अपने कुत्ते के साथ वेडिंग शूट कराया है. इस दुल्हन का वेडिंग फोटोज शूट इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

हाना किम का वेडिंग शूट हाना किम का वेडिंग शूट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

शादी के दिन 'फर्स्ट लुक' की तस्वीरें हमेशा खास होती हैं. आमतौर में बाहों में बाहें डालकर पति-पत्नी फोटो खींचाते हैं, लेकिन एक अमेरिकी दुल्हन ने पति की बजाय अपने कुत्ते के साथ वेडिंग शूट कराया है. इस दुल्हन का वेडिंग फोटोज शूट इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

हाना किम ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जाराड ब्रिकमैन के साथ कैंप कोल्टन, ओरेगॉन के जंगल में शादी के बंधन में बंधी. सफेद गाउन में सजीं किम गुलदस्ते के साथ अपने डॉग के साथ आईं. सजा-धजा गोल्डन रिट्रीवर (डॉग) दुल्हन की एक झलक पाकर खुश दिख रहा था. 

Advertisement

तस्वीरों को साझा करते हुए किम ने अपने पालतू जानवरों के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं अपने डॉग के साथ पहली तस्वीर लेना चाहती थी, पूरे दिन की मेरी सिर्फ यही ख्वाहिश थी. दुल्हन हाना किम का अपने कुत्ते गम्बो के साथ कराई गई वेडिंग शूट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 

इस पल को अपने कैमरे में कैद करने वाले वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र स्टेफ़नी नचत्रब ने इसे 'सबसे प्यारी चीज़' के रूप में करार दिया नचत्रब ने कहा: मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे उसकी एक झलक पाने का मौका मिला कि वह उसके लिए क्या मायने रखता है. जैसा कि गम्बो कहेगा 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आज अपनी मां से शादी करने को मिला!'

2014 में अपने कुत्तों की वजह से मिले इस कपल ने सुनिश्चित किया कि उनके प्यारे दोस्त उनके विवाह का एक अभिन्न हिस्सा रहेंगे. उनकी शादी में लगभग हर चीज में उनके विशेष दिन में चार-पैर वाले सदस्य शामिल थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement