Advertisement

जितना महंगा गिफ्ट लाएंगे, उतना अच्छा खाना मिलेगा, शादी में दुल्हन का फैसला!

क्‍या आपने कभी सोचा है कि किसी शादी में गिफ्ट की कीमत के आधार पर आपको भोजन खाने को मिलगा? लेकिन एक अमेरिकी दुल्‍हन ने यह कारनामा कर दिखाया गया. दुल्‍हन ने अपनी शादी के लिए गिफ्ट के आधार पर मेन्‍यू तैयार करवाए.

दुल्‍हन की हरकत की हुई आलोचना (सांकेतिक फोटो/ Unsplash) दुल्‍हन की हरकत की हुई आलोचना (सांकेतिक फोटो/ Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • शादी में मेहमानों के लिए तैयार किए गए अलग-अलग मेन्यू
  • वायरल हुआ शादी का कार्ड

एक दुल्‍हन ने अपनी शादी में तय किया कि जो मेहमान जितने महंगे गिफ्ट लेकर आएगा, उसे उतना ही अच्छा खाना खिलाया जाएगा. इसलिए दुल्‍हन ने शादी में आए मेहमानों के लिए अलग-अलग मेन्‍यू तैयार करवाए. 

जो मेहमान 2 लाख के ऊपर का गिफ्ट दे रहा था, उसके लिए खाने के मेन्‍यू में प्रीमियम प्‍लैटिनम ऑप्‍शन रखा गया. सोशल मीडिया पर इस शादी का मेन्‍यू वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गिफ्ट के आधार पर मेन्यू देने के लिए कपल की दुल्‍हन भी की है.

Advertisement

अमेरिकी कपल की इस हरकत को कई लोगों ने फूहड़ करार दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड के मुताबिक, जो मेहमान 2 लाख से महंगा गिफ्ट देगा, उसे रोस्‍टेड चिकन और स्‍वोर्डफिश खिलाया जाएगा. 

शादी में सिल्‍वर कैटेगरी का मेन्यू भी तैयार किया गया था. 36 हजार रुपए से ज्‍यादा के गिफ्ट देने वाले लोगों को Sliced steak या Poached salmon खाने में मिल रहा था. शादी में गोल्‍ड कैटेगरी भी थी. 36 हजार से 72 हजार रुपए के बीच का गिफ्ट देने को ये मेन्यू दिया गया.

ऐसा था मेन्‍यू

हालांकि, कपल अपने मेहमानों को स्‍वागत शैंपेन से कर रहा था. लेकिन जो लोग शाकाहारी थे, उनके लिए भी ऑप्शन कम थे. शाकाहारी भोजन खाने वाले लोगों को प्‍लैटिनम श्रेणी में शामिल किया गया था. कैश देने वाले लोगों के लिए भी एक कैटेगरी बनाई गई थी. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर दुल्‍हन की इस हरकत को कई लोगों ने जोक करार दिया. एक शख्‍स ने कमेंट करके लिखा कि इन लोगों ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया. वहीं एक और शख्‍स ने कहा कि सभी मेहमानों को कहना चाहिए था कि उनका गिफ्ट महंगा है और जमकर भोजन खाना चाहिए था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement