Advertisement

दूल्हे के साथ दुल्हन ने किया इरोटिक डांस, हैरान रह गए गेस्ट

एक दुल्हन ने शादी के मौके पर दूल्हे के साथ इरोटिक डांस किया. उनका वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है. वह तीन बच्चों की मां हैं और पेशे से नर्स हैं. वीडियो में दूल्हे को डांस फ्लोर के बीचों बीच रखी कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. वहीं दुल्हन, दूल्हे के ऊपर दिखाई देती हैं.

दुल्हन ने लैप डांस किया (तस्वीर- सोशल मीडिया) दुल्हन ने लैप डांस किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह शादी के मौके पर दूल्हे के साथ डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा कुर्सी पर बैठा है जबकि दुल्हन उसके ऊपर चढ़ते हुए नाच रही है. इसे देख शादी में आए लोग हैरान दिखाई देते हैं. इस दुल्हन का नाम नताली सैंडर्स है. 

Advertisement

सैंडर्स तीन बच्चों की मां हैं और पेशे से नर्स हैं. उन्होंने वीडियो को अपने टिकटॉक अकाउंट से पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जब आपने अपनी शादी पर एक से ज्यादा ड्रिंक पी हों.' इसे सोशल मीडिया पर 4.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वहीं सैडर्स के पति को डांस फ्लोर के बीचों बीच रखी कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देख लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. सैंडर्स को अपनी शादी पर एकदम बिंदास अंदाज में देखा जा सकता है.    

वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?

सोशल मीडिया पर करीब 6 सेकेंड के वीडियो को देख लोग हैरान हैं. किसी को सैंडर्स का इस तरह नाचना अच्छा लग रहा है, तो कोई रिश्तेदारों के सामने ऐसा करने को गलत बता रहा है. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'आप सभी को रिसेप्शन के बाद ऐसा करना चाहिए था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ब्रो, बुजुर्गों के सामने ही.' तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'दोनों के माता-पिता को गर्व होना चाहिए.' हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने नताली सैंडर्स के डांस की तारीफ की है.

Advertisement

एक ऑनलाइन यूजर ने लिखा है, 'मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि आप एक ही समय में इतनी मजबूत और ड्रंक कैसे हो गईं! मैं खुश हूं!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर मेरी अगली शादी में ये नहीं हुआ, तो मुझे करनी ही नहीं है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'यह एक मजेदार शादी होने वाली है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement