Advertisement

हॉट लगने के लिए कराई ब्रेस्ट सर्जरी, फिर दुल्हन कभी नहीं पहन पाई वेडिंग ड्रेस!

अपनी शादी की तैयारियों में जुटी एक 21 साल की लड़की ने शादी के जोड़े में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए खुद से ही खिलवाड़ कर डाला. उसने अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई. इसका नतीजा इतना खराब हुआ कि वह कभी भी शादी का जोड़ा नहीं पहन सकी.

फोटो- Instagram/nebosoalessia फोटो- Instagram/nebosoalessia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

शादियों को लेकर लोगों की अपनी- अपनी सोच होती है. कोई काफी महंगी शादी करना चाहता है तो कोई इसके लिए इतना छोटा आयोजन करता है कि लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं अपनी शादी में सजने संवरने को लेकर दूल्हा- दुल्हन के भी अपने शौक होते हैं. 

शादी की ड्रेस के लिए सर्जरी

इटली की रहने वाली 21 साल की Alessia Neboso ने भी अपनी शादी को लेकर ढेरों सपने देखे. वह दुल्हन के रूप में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती थी. उसने तय किया कि वह अपनी शादी में लो कट गाउन पहनेगी. साथ ही वह शादी की इस खास ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए अपनी ब्रेस्ट को बड़ा करने की सर्जरी कराना चाहती थी. हालांकि उसके होने वाले पति 22 साल के  Mario Lucchesi ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी.

Advertisement

मारियो की ब्यूटीशियन दोस्त ने जैम प्रेस को बताया कि Alessia कुछ समय पहले उसके पास मैनीक्योर के लिए आई थी और अपनी सर्जरी को लेकर काफी उत्साहित थी. 

अचानक हुआ बुखार, गैस और खांसी

अपनी ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए 11 सितंबर को वह लोकल क्लीनिक में पहुंची. एलेसिया की सर्जरी भी हो गई और उसे उसी दिन डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इसके बाद 18 सितंबर तक वह पूरी तरह से ठीक रही. इसे बाद एलेसिया को अचानक बुखार ,खांसी, कमजोरी और गैस की परेशानी होने लगी. 20 सितंबर को परिवार उसे अस्पताल ले गया. यहां उसकी स्थिति और भी खराब हो गई.

सांस में दिक्कत, किड्नियां फेल और फिर...

 खून में व्हाइट सेल्स की मात्रा घटने लगी, उसे सांस लेने में दिक्कत हो गई, उसकी किड्नियां फेल हो गईं और आखिरकार हार्ट अटैक से होने वाली दुल्हन की मौत हो गई. एलेसिया का परिवार अब उसकी मौत को लेकर जांच कराना चाहता है. उनका कहना है कि अगर सर्जरी डॉक्टर की गलती से एलेसिया की मौत हुई है तो हमें न्याय चाहिए.

Advertisement

'हमें जानना है ऑपरेटिंग रूम में क्या हुआ'

उसके माता-पिता ने कहा, "वह सुंदर और स्वस्थ थी. उन्हें हमें बताना होगा कि उस ऑपरेटिंग रूम में क्या हुआ था.” एलेसिया के मंगेतक मारियो ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए लिखा-  “मैं तुमसे प्यार करता हूँ, एले, कोई भी कभी भी तुम्हारी जगह नहीं ले पाएगा. तुम हमेशा मेरी रहोगी!''  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement