Advertisement

यहां लोग खरीद रहे 25 साल तक चलने वाले मीट के डिब्बे, सीख रहे जंगल में जीवित रहना, जानें वजह

ब्रिटेन में सर्वाइवल ट्रेनिंग लेने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लोगों ने यहां प्रलय के दिनों की तैयारी शुरू कर दी है. इस वजह से तबाही के दौरान खुद को बचाए रखने के लिए जरूरी समान की मांग अचानक से बढ़ गई है और इसमें 75 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है.

यहां लोग क्यों ले रहे सर्वाइवल ट्रेनिंग (Pexels) यहां लोग क्यों ले रहे सर्वाइवल ट्रेनिंग (Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

ब्रिटेन के लोगों ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस वजह यहां से सर्वाइवल ट्रेनिंग की मांग 75% तक बढ़ गई है. ब्रिटिश लोग तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर खुद को तैयार कर रहे हैं. लोग पुतिन के एक बटन पुश करने के संभावित सर्वनाशकारी विस्फोट से खुद को बचाने के लिए लंबे समय तक चलने वाली आपूर्ति और कठोर वातावरण के लिए कपड़े जमा कर रहे हैं.

Advertisement

स्टोर मालिकों ने बताया है कि पानी साफ करने वाले उपकरणों की कमी हो गई है - जो बारिश के पानी को पीने के लिए सुरक्षित बनाते हैं - और अगर ताजा खाद्य आपूर्ति खत्म हो जाए तो फ्रीज-ड्राई किए गए खाद्य पदार्थ भी खत्म हो जाएंगे. 25 साल तक चलने वाले मीट के डिब्बे, सैन्य श्वासयंत्र और राशन पैक स्टोर की अलमारियों से उड़ रहे हैं.

जंगल में जीवित रहने की ले रहे ट्रेनिंग
जंगल में जीवित रहने के तरीके सिखाने वाले बुशक्राफ्ट कोर्स में दाखिला लेने वाले लोगों की संख्या में पिछले दो सालों में 75% की वृद्धि हुई है. ईस्ट एंग्लिया में बैक टू वाइल्डरनेस लर्निंग सेंटर के संस्थापक रे चिन ने कहा कि लोग वास्तव में बुनियादी कौशल जैसे कि बिना किसी उपकरण या लकड़ियों को आपस में रगड़कर आग कैसे जलाई जाए, इसके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

सर्वाइवल गैजेट बेचने का बढ़ा है कारोबार
लोग ऐसे गैजेट पर निर्भर नहीं रहना चाहते जो टूट सकते हैं या खराब हो सकते हैं. पूर्व सैन्यकर्मी लेह प्राइस ने कहा कि रूस द्वारा पश्चिम के खिलाफ युद्ध छेड़ने के कारण उनकी द बग आउट दुकान का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि तैयारी का मतलब है आत्मनिर्भरता. क्या होता है जब आपको अचानक वह नहीं मिलता जिसकी आपको जरूरत है?

अब हम सुविधाओं के आदी हो चुके हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा. प्राइस ने 25 साल की एक्सपायरी डेट वाले फ्रीज-ड्राय चिकन और मीट की मांग में तेजी देखी है और उन्होंने अपने जीवन रक्षा प्रशिक्षण में भी इसका लाभ उठाया है.

सर्वाइवल ट्रेनिंग लेने वालों की बढ़ी है तादाद
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे पाठ्यक्रमों में नामांकन कराने वाले लोगों की संख्या में लगभग 75% की वृद्धि हुई है. जब हमने पहली बार शुरुआत की थी, तो तैयारी करने वाला ग्रुप छोटा था और ज़्यादातर लोग आउटडोर सर्वाइवलिज़्म में रुचि रखते थे.उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्रिटिश व्यक्ति के पास एक 'बग आउट बैग' होना चाहिए - जिसमें जंगल में 72 घंटे जीवित रहने के लिए आवश्यक सभी चीजें हों.

Advertisement

उत्तरी यूरोप में सर्वाइवल एक्टिविटी में हिस्सा लेने वाले लोगों में इजाफा
रूस के साथ बढ़ते तनाव को लेकर बहुत से लोग भय और चिंता व्यक्त कर रहे हैं. फेसबुक समूह यूके प्रेपर्स एंड सर्वाइवलिस्ट्स के लगभग 22,500 सदस्य हैं. उत्तरी यूरोपीय देशों ने आपातकालीन योजना बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है. स्वीडिश अधिकारी घर में बोतलबंद पानी, ऊर्जा से भरपूर भोजन, कंबल, वैकल्पिक हीटिंग और बैटरी से चलने वाला रेडियो रखने की सलाह देते हैं.

नार्वे में बनाए जा रहे स्पेशल बंकर
नॉर्वे ने लोगों को सलाह दी है कि वे परमाणु हमले की स्थिति में आयोडीन की गोलियों सहित गैर-ज़रूरी दवाइयों का स्टॉक कर लें. जर्मन परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे तहखानों, गैरेजों या स्टोर रूम को बंकर के रूप में इस्तेमाल करें.पोलैंड में बिल्डरों को नए घरों में सुरक्षित आश्रय स्थल बनाने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement