Advertisement

ब्रिटिश शराब कंपनी ने बीयर का नाम रखा 'गणेश', बाद में हटाया

कई लोगों ने हिंदू भगवान का नाम बीयर ब्रांड के तौर पर रखे जाने पर आपत्ति जताई थी. कंपनी ने कहा है कि अब इस नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

एक ब्रिटिश शराब कंपनी ने पहले बीयर का नाम गणेश रखा, लेकिन लोगों की आपत्ति दर्ज कराने के बाद फैसला वापस ले लिया. उत्तरी इंग्लैंड में बीयर बनाने वाली एक कंपनी ने कहा है कि वह कुछ महीने पहले बनाई गई अपनी विशेष बीयर के ब्रांड नेम ‘गणेश’ को वापस ले रही है.

वेस्ट योकशायर स्थित विशबोन ब्रूअरी लिमिटेड ने पिछले महीने मैनचेस्टर में बीयर उत्सव में भारतीयों को आकर्षित करने के लिए उनके स्वाद के हिसाब से नींबू, धनिया, अंगूर और बाबूने के फूल (कैमोमिल) से तैयार बीयर का नाम गणेश रखा था.

Advertisement

अमेरिका की यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेद समेत अन्य लोगों ने हिंदू भगवान का नाम बीयर ब्रांड के तौर पर रखे जाने पर आपत्ति जताई थी.

विशबोन ब्रूअरी के मुख्य ब्रूअर एड्रियन चैपमेन ने कहा, 'हम इसके निहितार्थ से बिलकुल अंजान थे. हमने इसे बस एक शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया जो भारत एवं भारतीयों की पसंद को दर्शाए. हमारी मंशा कोई नाराजगी पैदा करने की नहीं थी और हम निश्चित तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा- हमें जैसे ही पता चला कि इस नाम से सांस्कृतिक भावनाएं आहत हो सकती हैं हमने फौरन फैसला लिया कि भविष्य में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement