Advertisement

हैवानियत की हद! 39 कुत्तों के साथ रेप और हत्या, खुद बनाता था 'टॉर्चर रूम' का वीडियो

ऑस्ट्रेलिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स कुल 39 कुत्तों के साथ टॉर्चर, रेप और हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. इस आदमी की सनक इस कदर थी कि वह जानवरों के साथ टॉर्चर के वीडियो तक बनाता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कुछ लोग अपने गलत इरादों को पूरा करने के लिए इस हद तक गिर जाते हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसे लोग अपनी सनक के लिए किसी का यौन शोषण और रेप तक करने से नहीं चूकते. कहते हैं ऐसे लोगों को बेजुबानों को सताने में रहम नहीं आता. हाल में एक ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटेन के एक जूलॉजिस्ट ने जिस तरह का घिनौना अपराध कुबूल किया वह हैरान करने वाला है.

Advertisement

39 कुत्तों के टॉर्चर, रेप और हत्या के 60 मामले

एडम ब्रिटन नाम के मगरमच्छ एक्सपर्स को कुल 39 कुत्तों के टॉर्चर, रेप और हत्या के 60 मामलों में दोषी करार दिया गया है. 52 साल के एडम ने ये सारे गुनाह अदालत के सामने कुबूल भी किए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये सब साल 2014 में शुरू हुआ और उसने कथित रूप से लगभग 42 कुत्तों का यौन शोषण किया है. इसमें उसके खुद के दो पालतू कुत्ते भी शामिल थे. 

बड़ी कंपनियों में कर चुका काम
 
बता दें कि एडम ने एक समय प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर डेविड एटनबरो को होस्ट किया है और बीबीसी और नेशनल ज्योग्राफिक के साथ भी काम किया है. साल 2022 के अप्रैल में अपनी गिरफ्तारी के समय एडम ने इन जानवरों को खिलैना बताया था. पकड़े जाने से पहले उसने लगभग एक 10 सालों तक अपने ही एक स्विस शेफर्ड के साथ रेप किया था.

Advertisement

रेप के लिए ऑनलाइन पोर्टल की मदद से ढूंढे कुत्ते

इस अजीब सनक के साथ टॉर्चर करने या मारने के लिए और अधिक शिकार ढूंढने के लिए वह ब्रिटेन से गमट्री ऑस्ट्रेलिया चला गया. एडम ने पालतू जानवरों के मालिकों को सर्विस देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की मदद ली. ये वे लोग थे, जिन्हें यात्रा या काम के दौरान अपने पालतू जानवरों की देखरेख के लिए किसी की जरूरत होती है. यहां वह केयर टेकर सर्विस देने के बहाने लोगों को पालतु जानवरों का शोषण करता था. 

'टॉर्चर रूम' में बनाए रेप के वीडियो

रिपोर्ट्स के अनुसार उसने अपना एक वीडियो भी बनाया हुआ था जिसमें वह कथित रूप से एक 'टॉर्चर रूम' में दिखाई पड़ रहा है और जानवरों के साथ मारपीट कर रहा है. इतना ही नहीं बल्कि ए़डम ने तो जानवरों का रेप करते हुए भी कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की थीं

जल्द सुनाई जाएगी सजा

अब उसे उत्तरी क्षेत्र के सर्वोच्च न्यायालय में पशु क्रूरता के 56 मामलों में दोषी ठहराया. साथ ही चाइल्ड एब्यूज मैटेरिल से जुड़े चार मामलों में भी उसे दोषी ठहराया गया है. फिलहाल उसे हिरासत में भेज दिया गया है और 13 दिसंबर 2023 को सजा सुनाए जाने की संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement