Advertisement

मुंबई का ऑटोवाला बना पिता तो वायरल हुई विदेशी से दोस्ती की कहानी!

मुंबई के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर से ब्रिटिश पत्रकार की दोस्ती हो गई. इस दोस्ती को करीब एक साल हो गए हैं. अब ब्रिटिश पत्रकार ने बताया है कि हाल ही में वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर पिता बने हैं. इसके बाद ऑटो वाले उनसे बच्चे का गॉडफादर बनने का आग्रह किया. पत्रकार ने ट्वीट करके पूरी स्टोरी शेयर की.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर से अवॉर्ड विनिंग ह्यूमन राइट्स रिपोर्टर जो वालेन ने कर ली दोस्ती (Credit- Joe Wallen/Twitter) ऑटो रिक्शा ड्राइवर से अवॉर्ड विनिंग ह्यूमन राइट्स रिपोर्टर जो वालेन ने कर ली दोस्ती (Credit- Joe Wallen/Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

सोशल मीडिया पर एक दोस्ती की कहानी वायरल हो रही है. यह दोस्ती ब्रिटेन के फेमस पत्रकार और इंडिया के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बीच की है. हाल ही में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे का जन्म हुआ है. और उन्होंने ब्रिटिश पत्रकार से अपने बेटे का गॉडफादर बनने का आग्रह किया है. ट्विटर पर यह कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है और देखते ही देखते वायरल हो गई है.

Advertisement

अवॉर्ड विनिंग ह्यूमन राइट्स रिपोर्टर जो वालेन ने इस अनोखी कहानी के बारे में एक ट्विटर पोस्ट में बताया है. दरअसल, इंडिया में वालेन की दोस्ती शान नाम के ऑटो रिक्शा ड्राइवर से हो गई थी. दिसंबर 2021 की बात है. वालेन मुंबई में थे. उन्हें जिओ वर्ल्ड जाना था. उन्होंने इसके लिए एक ऑटो रिक्शा को हायर किया. ये ऑटो रिक्शा शान का था. वालेन ने बताया कि उस दिन के बाद से उन्होंने वहां हमेशा शान की ऑटो रिक्शा में ही सफर किया.

शान की फोटो शेयर करते हुए वालेन ने कहा- कुछ ही समय पहले शान की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने बच्चे का नाम युसूफ रखा है. और मुझसे युसूफ का गॉडफादर बनने का आग्रह किया गया है.

वालेन ने आगे लिखा- हमलोग बहुत खुश है. शान की पत्नी की प्रेग्नेंसी बहुत जटिल थी. शान की पत्नी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहती है. उन्हें प्रेग्नेंसी में बहुत सारे कॉम्प्लिकेशन्स झेलने पड़े.

Advertisement

वालेन ने बच्चे की फोटो को शेयर करते हुए आखिर में बताया- इस साल के लिए मेरे प्लान में उत्तर प्रदेश के एक नवजात का गॉडफादर बनाना नहीं था लेकिन अब युसूफ मुबारक अली आ गया है. हमलोगों को उम्मीद है कि यह इंडिया के लिए एक दिन क्रिकेट खेलेगा.

जो वालेन की पोस्ट पर कमेंट कर लोग उनकी कहानी को अद्भुत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फैंटास्टिक! अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाइएगा क्योंकि मुझे आप पर यकीन है. दूसरे ने लिखा- कितना उम्दा है! गॉडपैरेंट होना बहुत स्पेशल है. तीसरे ने लिखा- भगवान युसूफ का और उनके आसपास के सभी लोगों का भला करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement