Advertisement

मगरमच्छ के जबड़े में था बहन का पैर, बचाने के लिए जान पर खेल गया बड़ा भाई, फिर...

Crocodile Attack: छोटी बहन दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई मौके पर पहुंच गया. वो बहन को बचाने के लिए अकेले ही मगरमच्छ से भिड़ गया. इस हमले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई. वहीं, स्थानीय लोग बड़े भाई की इस बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

मगरमच्छ ने किया 9 साल की लड़की पर हमला (सांकेतिक फोटो- गेटी) मगरमच्छ ने किया 9 साल की लड़की पर हमला (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

9 साल की एक लड़की पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उसने लड़की को अपने जबड़े में भर लिया. लड़की दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई मौके पर पहुंच गया और बहन को बचाने के लिए अकेले ही मगरमच्छ से भिड़ गया. इस हमले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई लेकिन भाई ने किसी तरह उसकी जान बचा ली. घटना नामीबिया के कवांगो (Kavango, Namibia) की है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 साल की रेजिमिया हाइकेरा गार्डन में पौधों को पानी दे रही थी. गार्डन नदी के एकदम किनारे पर स्थित है. यहां अक्सर जलीय जीव आ जाते हैं. बीते दिन वहां मगरमच्छ आ गया. उसने रेजिमिया के पैरों को अपने मुंह में भर लिया. रेजिमिया चीखने लगी, तभी पास में मौजूद उसका 19 साल का भाई जोहान्स मौके पर पहुंच गया. 

भाई ने नहीं की अपनी जान की परवाह

छोटी बहन को मुसीबत में देख जोहान्स अपनी जान की परवाह किए बिना मगरमच्छ से भिड़ गया. उसने अपने हाथों से किसी तरह बहन के पैर को उस खूंखार जानवर के मुंह से बाहर निकाल लिया. इस हमले में रेजिमिया के पैर, कमर और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया है. जोहान्स को हाथ में चोट लगी है. 

Advertisement

जोहान्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा- बहन को चिल्लाते देख मैं पानी में कूद गया और मगरमच्छ को उसके जबड़ों से पकड़ लिया. बहन को छुड़ाने के लिए उससे लड़ता रहा. जान बचाने के बाद मैं बहन से लिपटकर रोने लगा.

इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर जोहान्स की बहादुरी की चर्चा हो रही है. लोकल अथॉरिटी ने उसे शाबाशी दी है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की है. अथॉरिटी मगरमच्छ आदि जलीव जीवों से बचाव के उपाय तलाशने की दिशा में भी काम कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement