Advertisement

भाई ने फैमिली ग्रुप पर भेज दी ऐसी फोटो, घर में मचा बवाल! बहन ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

युवक ने WhatsApp पर बने अपने फैमिली ग्रुप में गलती से ऐसी फोटो सेंड कर दी कि उसके होश उड़ गए. तत्काल उसकी बहन ने पर्सनल मैसेज कर उससे ये फोटो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन युवक उसे डिलीट नहीं कर सका.

बहन ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट (फोटो- ट्विटर) बहन ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

एक युवक ने व्हाट्सएप (WhatsApp) पर बने अपने फैमिली ग्रुप में गलती से ऐसी फोटो सेंड कर दी कि उसके होश उड़ गए. तत्काल उसकी बहन ने पर्सनल मैसेज कर उससे ये फोटो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन युवक उसे डिलीट नहीं कर सका. खुद उसने इसके पीछे की जो वजह बताई उसे जानकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. फिलहाल, सोशल मीडिया पर भाई-बहन के चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, ट्विटर पर सानिया धवन नाम की यूजर ने व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मेरे भाई ने इसे फैमिली ग्रुप में भेज दिया.' इसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके भाई ने फैमिली ग्रुप में गलती से बीयर के केन की फोटो भेज दी. फोटो के साथ लिखा था- 'मुंबई इंडियंस फॉर द विन... लेट्स गो.' 

बीयर की फोटो देख सानिया के पिता मैसेज कर पूछते हैं- क्या...? फिर सानिया की मां पूछती हैं- क्या तुम बीयर पीते हो? इसके बाद ग्रुप में सन्नाटा पसर जाता है. कोई मैसेज नहीं करता. इसी बीच सानिया भाई को पर्सनल मैसेज कर कहती हैं कि वो बीयर वाली फोटो को ग्रुप से क्यों नहीं हटा रहा है. 

इसके जवाब में भाई कहता है- यार, सभी के लिए हटाने (Delete For Everyone) के बजाय अपने लिए हटा दिया (Delete For Me). अब यही फनी व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पोस्ट किए जाने के बाद से सानिया के ट्विटर पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. एक यूजर ने लिखा- लड़के की क्या हालत होगी, बेचारा. दूसरे यूजर ने कहा- अब तो लड़के को तगड़ी कहानी बनानी पड़ेगी. तीसरे ने लिखा- मुंबई इंडियंस को जिताने के चक्कर में खुद पर बन आई. एक अन्य यूजर ने कहा- क्या अब पापा और मम्मी मानेंगे? एक और यूजर ने लिखा- घर में बवाल मचा होगा. 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement