Advertisement

Budget 2024: Nirmala Sitharaman ने पेश किया बजट, X पर Funny 'Memes' की बाढ़

इस दौरान सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर #Budget2024 काफी ट्रेंड करने लगा. बजट 2024 ऐसे वक्त में आया है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है.

लोगों ने बजट को लेकर मीम्स शेयर किए (तस्वीर- सोशल मीडिया) लोगों ने बजट को लेकर मीम्स शेयर किए (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया. जब वो भाषण दे रही थीं, तभी लोगों ने बजट को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर किए हैं.

लोग एक करदाता होने नाते अपने लिए होने वाली घोषणाओं का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर #Budget2024 काफी ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

बजट 2024 ऐसे वक्त में आया है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है. अब भारत का लक्ष्य आत्मनिर्भरता और 'आत्मनिर्भर' अर्थव्यवस्था है. बजट का ये वक्त इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में ये सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024) था. लोगों को सरकार से कई उम्मीदें थीं. इस बजट में करदाताओं को कोई नई छूट नहीं दी गई है.

मतलब ये कि इनकम टैक्स स्लैब (Tax Slabs) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बाढ़ जी गई है.

टैक्स में नई छूट न मिलने पर शख्स ने शेयर किया मीम (तस्वीर- सोशल मीडिया)

जब इनकम टैक्स (Income Tax) में बदलाव नहीं होने के बारे में लोगों को पता चला, तो उन्हें इससे मायूसी होने लगी. जिसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए किया है.

Advertisement
टैक्स में नई छूट न मिलने पर रिएक्शन (तस्वीर- सोशल मीडिया)

जहां लोग टैक्स में कोई नई छूट नहीं मिलने से दुखी थे, वहीं वो लक्षद्वीप को लेकर हुई घोषणा से खुश दिखाई दिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.'

लक्षद्वीप पर घोषणा से खुश हुए लोग (तस्वीर- सोशल मीडिया)

इसे लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की. बता दें, हाल में जब पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे, तब मालदीव के लोगों ने उनके और भारत के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था. वहां की सरकार भी 'इंडिया आउट' के नारे के साथ आई थी. इसी वजह से लोगों ने मालदीव को बायकॉट कर लक्षद्वीप जाने की वकालत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement