Advertisement

हरियाणा: भैंसे के सीमन से तैयार हुआ था यह बछड़ा, धूमधाम से मना बर्थडे

हिसार में धूमधाम के साथ भैंस के बछड़े का जन्मदिन मनाया गया. पिछले 6 सालों से बछड़े का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि हिसार गौरव क्लोन नाम का बछड़ा (झोटा) बेहद ही उम्दा नस्ल का है. इसे भैंसे के सीमन से तैयार किया गया है.

भैंस के बछड़े का जन्मदिन मनाया गया  भैंस के बछड़े का जन्मदिन मनाया गया
प्रवीण कुमार
  • हिसार ,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • भैंस के बछड़े का मनाया गया जन्मदिन
  • 6 सालों से मनाया जा रहा है झोटे का जन्मदिन

हरियाणा के हिसार में धूमधाम के साथ भैंस के बछड़े का जन्मदिन मनाया गया. पिछले 6 सालों से बछड़े का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि हिसार गौरव क्लोन नाम का बछड़ा (झोटा) बेहद ही उम्दा नस्ल का है. यह 910 किलो का है जो काफी हेल्दी है. हिसार भैंस अनुंसधान केद्र के क्लोनिंग प्रभारी डॉक्टर पीएस यादव ने बताया कि गौरव क्लोन बछड़ा (झोटा) का जन्मदिन हर साल मनाया जाता है. शोधार्थियों ने हिसार गौरव यानी क्लोन मुर्राह झोटा के सीमन से एक या दो नहीं बल्कि 25 भैंस-झोटे (मेल-फीमेल) तैयार कर किए हैं. इनका नाम हिसार गौरव रखा गया है. 

Advertisement

वैज्ञानिकों का कहना है कि हिसार गौरव के सीमन के जरिए आने वाले समय में कम दूध देने वाली भैंसों की आबादी को अपग्रेड किया जाएगा. ये झोटे कीमती हैं, उनके सीमन से ज्यादा दूध देने वाली भैंस तैयार होगी. इससे इनकी संंख्या में इजाफा होगा. यह तकनीक आने वाले समय में दूसरे पालतू पशुओं में भी प्रयोग की जाएगी. यह तकनीक अगर ऐसे ही सफल रही तो आने वाले समय में पशुपालकों के लिए नया युग होगा. क्लोन के सीमेन प्रोडेक्शन में आ चुके है और 15 हजार सिमेन स्टोरेज किए गए है. 

भैंस के बछड़े का जन्मदिन मनाया गया

 

डॉक्टर यादव ने बताया इनकी समय समय पर हर प्रकार की वैज्ञानिक जांच की जाती है. इनके सभी पैरामीटर अच्छे चल रहे हैं और दो बच्चे वयस्क हो चुके है हिसार गौरव के बच्चे काफी उतम नसल के पाए गए है. पीछले छह सालों से हम इनका जन्मदिन मना रहे हैं और इन्हें फूल मालाएं पहनाकर गुड़ खिलाया. 

Advertisement

वैज्ञानिक अपनी शौध से काफी खुश हैं हिसार और सिरसा की भैंसों पर हिसार गौरव के सीमन का प्रशिक्षण किया. अब तक जन्में 25 पशुओं में 40 फीसद झोटे और 60 फीसद भैंस पैदा हुई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement