Advertisement

धौलपुर: दो मंज‍िला मकान पर चढ़ा सांड, छत से कमरे में घुसा तो मची दहशत

राजस्थान के धौलपुर में एक सांड छत से कमरे में घुसा तो घर मे मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. बिजली के तारों के होने के कारण बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर सांड का रेस्क्यू क‍िया गया.

दो मंज‍िला मकान में चढ़ गया सांड. दो मंज‍िला मकान में चढ़ गया सांड.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • दो मंजिल के मकान पर चढ़ा सांड
  • सांड छत से कमरे में जा घुसा
  • घर में मौजूद लोगों में फैली दहशत

राजस्थान के धौलपुर शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारायण कॉलोनी में एक आवारा सांड दो मंजिला मकान के कमरे में घुस गया. सांड को देख परिजनों में दहशत फैल गई. मौके पर कॉलोनी के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

मामले की सूचना वन विभाग, नगर परिषद और पशु चिकित्सक टीम को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग और नगर परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी के सहयोग से सांड को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन मकान के पास हाईटेंशन लाइन होने पर रेस्क्यू को रोकना पड़ा. पशु चिकित्सकों की टीम ने कमरे में घुसकर सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. सांड के बेहोश होने के बाद सीढ़ियों के सहारे से उसे उतार कर रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

कमरे में सांड देखा तो उड़े होश 

शहर की नारायण कॉलोनी में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सरोज राना के मकान में सीढ़ियों के सहारे से दो मंजिला कमरे में आवारा सांड चढ़ गया. परिजनों ने जैसे ही कमरे में सांड खड़ा देखा तो होश उड़ गए. घर के सदस्यों ने बाहर निकल कर खुद को सुरक्षित किया. मौके पर कॉलोनी वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

कमरे में घुसा सांड.

मामले की सूचना वन विभाग, नगर परिषद और पशु विभाग को दी गई. तीनों विभाग मौके पर पहुंच गए. नगर परिषद और वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन के सहयोग से सांड को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन मकान के छज्जे के पास विद्युत लाइन होने पर सफलता नहीं मिल सकी. 

बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नीचे उतारा 

Advertisement

उसके बाद पशु चिकित्सकों ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर सांड को बेहोश किया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सीढ़ियों के सहारे घसीटते हुए रेस्क्यू किया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. उधर शहर में आवारा जानवर और सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. 

आवारा जानवर राहगीर और वाहन चालकों के लिए हादसे का सबब भी बन रहे हैं. शहर में चारों तरफ गली-मोहल्लों में आवारा गाय और सांडों का आतंक देखा जा सकता है लेकिन नगर परिषद प्रशासन आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

मकान मालिक शालू जाट ने बताया कि सांड घर के अंदर घुस गया और ऊपर चला गया. हमने भी उसे निकालने का प्रयास किया. जब हम पर नहीं निकाला गया तो रेस्क्यू टीम ने सांड को निकाला.

नगर परिषद के निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दो मंजिला मकान में एक सांड ऊपर चढ़ गया और सांड ऊपर बहुत परिस्थिति में फंसा हुआ था. दो मंजिला पर एक कमरे में था. इसको निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू में वन विभाग, पशु विभाग के अधिकारी मौके पर आ गए. पशु चिकित्सक ने सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया. उसके बाद नगर परिषद के कर्मचार‍ियों ने सीढ़ियों के सहारे सांड को नीचे उतारा गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement