Advertisement

ये ट्रेन है या फिर बस? PHOTOS देख आप भी हो सकते हैं हैरान

Bus Turn Into Train: ये वाहन एक बस है जो सड़क और रेलवे ट्रैक दोनों पर आराम से चल सकेगी. इस बस का शुरुआती ट्रायल सफल रहा है और अब क्रिस‍मस से इसे दो राज्‍यों के बीच चलाया जाएगा. 

Credit: Setouchi DMO Credit: Setouchi DMO
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • सड़क और पटरी पर चलने वाली बस
  • 15 सेकेंड में बस बन जाएगी ट्रेन
  • वाहन को ड्यूल मोड व्‍हीकल नाम दिया गया

जापान अपनी टेक्नोलॉजी (Japan Technology) के लिए जाना जाता है. एक बार फिर से उसने इसका एक नमूना पेश किया है. हाल ही में जापान ने एक ऐसा वाहन तैयार किया गया है जो रेल की पटरी और सड़क दोनों जगह पर चल सकता है.

दरअसल, ये वाहन एक बस है जो सड़क और रेलवे ट्रैक दोनों पर आराम से चल सकेगी. इस बस का शुरुआती ट्रायल सफल रहा है और अब क्रिस‍मस से इसे दो राज्‍यों के बीच चलाया जाएगा. 

Advertisement

'ड्यूल मोड व्‍हीकल' की खासियत 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस वाहन को 'ड्यूल मोड व्‍हीकल' (Dual Mode Vehicle) यानी DMV नाम दिया गया है. यह 'DMV' सड़क पर चलने वाली बस से 15 सेकंड में ट्रैक पर चलने ट्रेन में बदल सकती है. इसमें स्टील के पहिये लगे हैं, जिसकी सहायता से इसे बस एक बटन प्रेस कर ट्रैक पर उतारा जा सकता है. 

सड़क पर आते समय यह 'मोड इंटरचेंज' हो जाता है, जिसमें स्टील के पहिये पीछे हट जाते हैं और रबर के टायर आगे हो जाते हैं. ये 'ड्यूल मोड व्‍हीकल' 23 लोगों को ले जा सकता है, जिसमें ड्राइवर भी शामिल है. 

Photo Credit: Setouchi DMO

'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, इस वाहन की लंबाई लगभग आठ मीटर (26 फीट) है. इसका वजन सिर्फ 5,850 किग्रा (5.85 टन) है, जो इसे नियमित ट्रेन कैरिज की तुलना में काफी हल्का बनाता है. पटरियों पर यह वाहन 60 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकता है, जबकि सड़क पर इसकी गति सीमा और भी बढ़ाई जा सकती है. 

Advertisement
Credit: Setouchi DMO

'DMV' जापान के शिकोकू में तोकुशिमा और कोच्चि प्रान्तों को जोड़ेगा, जिसकी शुरुआत क्रिसमस से होगी. भूकंप की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है, जो लोगों को सड़क या रेल द्वारा 'त्वरित सहायता' प्रदान कर सकता है. इस वाहन की शुरुआत जापानी कंपनी एसा सीसाइड रेलवे (Asa Seaside Railwaysकर रही है. जिसके मुताबिक, DMV "दुनिया का पहला वाहन" है, जो पटरियों और सड़कों दोनों पर चल सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement