Advertisement

अजब फ्रॉड! बिन मंगाए घर आए दर्जनों Amazon कूरियर, फिर क्रेडिट कार्ड से कटने लगा पैसा

एक शख्स के घर पर बिन मंगाए दर्जनों अमेजन कूरियर आ गए. हद इतनी हुई कि उन्होंने और उनकी पत्नी जान ने आखिरकार ये पैकेज खोलना बंद कर दिया और उन्हें वापस भेजने शुरू कर दिया. लेकिन मुसीबत तब हो गई जब उनके अकॉउंट से पैसा कटने लगा.

सांकेतिक तस्वीर (pexels) सांकेतिक तस्वीर (pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

कैलिफोर्निया के एक शख्स को छह महीने के दौरान उसके घर पर दर्जनों रहस्यमय अमेज़ॅन पैकेज मिले. जॉन डेफियोर नाम के इस शख्स ने कहा कि पार्सल बाढ़ की शुरुआत एक लिफाफे से हुई जिसमें दो मशीन स्क्रू थे जो वुडसाइड में उनके घर पहुंचे.

डेफियोर ने सैन जोस मर्करी न्यूज को बताया- इन पैकेज पर मेरा यानी डेफियोर का पता था, लेकिन लेबल पर नाम डेनियल विलियम्स था. मुझे अहसास हुआ कि ओह, किसी ने बस गलती कर दी,शायद डैनियल विलियम्स नाम का का कोई आस पास का है."

Advertisement

इसके बाद उन्हें पास के शहर ला होंडा में रहने वाला डैन विलियम्स मिला, लेकिन उन्होंने डेफियोर को बताया कि उन्हें कूरियर के बारे में कुछ भी नहीं पता है. इसके बाद जल्द ही और पैकेज आ गए, जिनमें सोलर पैनल केबल, एक वीडियो गेम कंसोल, एक डिजिटल पिक्चर फ्रेम और एक पोर्टेबल फ़ुट स्पा शामिल थे.
 
डेफियोर ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी जान ने आखिरकार ये पैकेज खोलना बंद कर दिया और उन्हें वापस भेजने शुरू कर दिया. लेकिन बड़ी समस्या तब हो गई उनके अमेज़ॅन प्राइम क्रेडिट कार्ड से उनके घर पर बिना मंगाए आए सोफे के लिए $459 (38000 रुपये) काट लिए गए. उन्होंने कहा कि रिफंड पाने के उन्होंने अमेजन को बताया कि ये उनके अमेज़ॅन खाते से नहीं खरीदा गया था. कुल मिलाकर उनके साथ सीधे- सीधे ठगी हुई थी. 

Advertisement

इसके बाद और भी पैसे उनके क्रेडिट से कटे और कुल मिलाकर  $1,000 (83,000 रुपये) की ठगी हुई. डेफियोर को अंततः अमेज़ॅन से जवाब मिला कि इस मुद्दे का समाधान किया जा रहा है, और उनका बैंक पैसे लौटाने को लेकर सहमत हो गया. अमेज़ॅन ने कहा कि उसने रहस्यमय पैकेजों के चलते फिलहाल उनका अकॉउंट बंद कर दिया है, लेकिन कोई डीटेल नहीं दिया है. दुनियाभर में रोजाना नए- नए तरीकों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बहुता सावधान रहने की जरूरत होती है, खासकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement