Advertisement

Camera ने बचाई जान! खौफनाक जगह पर भटका शख्स, फिर हुआ चमत्कार- VIDEO

Camera Saved Life: ये शख्स ऊंची पहाड़ियों पर हाइकिंग करते वक्त अचानक फंस गया. मौसम काफी खराब हो चुका था, दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था. फिर कैमरा उसके लिए फरिश्ता बने.

कैमरों की वजह से बची शख्स की जान (तस्वीर- Instagram/Pexels) कैमरों की वजह से बची शख्स की जान (तस्वीर- Instagram/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

कौन सी चीज कब फरिश्ता बन जाए, किसी को पता नहीं होता. जैसा कि इस शख्स के साथ हुआ है. ये अलास्का की ऊंची पहाड़ियों पर अकेला फंस गया था. इस दौरान भीषण ठंड थी, मौसम बुरी तरह खराब हो चुका था. वो रास्ता भटक गया. बचने का कोई तरीका नहीं दिख रहा था. मगर फिर एक चमत्कार हुआ. ये शख्स ऊंची पहाड़ियों पर हाइकिंग कर रहा था. जब कोई रास्ता नजर नहीं आया, तो कैमरा उसके लिए फरिश्ता बने. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. घटना कटमई नेशनल पार्क की है. इस पार्क में लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कैमरा इंस्टॉल किए गए थे. जिसकी वजह से शख्स की जान बच सकी. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'पहाड़ों पर भालुओं की निगरानी के लिए लगाए गए वेब कैमरा की बदौलत इस हफ्ते कटमई नेशनल पार्क में एक खोए हुए शख्स को बचाया गया. जिस वक्त वो खोया, तब करीब 6-8 लोग लाइवस्ट्रीम देख रहे थे और उन्होंने नेशनल पार्क सर्विस को सूचना दी.'

ये शख्स मौसम के अचानक खराब होने की वजह से भटक गया था. अमेरिका के नेशनल पार्क्स की खबर देने वाले नेशनल पार्क न्यूज ने इस मामले में बताया, 'परेशान यात्री ने डंपलिंग माउंटेन पर कैमरा देखा और मदद मांगने से पहले अपने अंगूठे को नीचे की तरफ किया. लाइवस्ट्रीम देख रहे लोगों ने नेशनल पार्क सर्विस को सूचित किया. फिर एक बचाव दल उसे वापस लाने के लिए भेजा गया. उसे ठंड लग गई थी. हालांकि किसी तरह की चोट नहीं आई.'

Advertisement

इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह सोशल मीडिया की अच्छी बातों में से एक है. खुशी है कि वह ठीक है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'कितनी अच्छी कहानी है. सभी को शुक्रिया.' तीसरे यूजर का कहना है, 'उसने अपना सिर नहीं झुकाया. खो जाना कितना बुरा है लेकिन उसने स्थिति को संभाला और आसपास मौजूद संसाधनों का इस्तेमास किया.' चौथे यूजर ने कहा, 'कल्पना करें कि भालू देखने की उम्मीद से आप पार्क की लाइव फीड पर जाएं और किसी की जान बचा लें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement