Advertisement

भूकंप आने से पहले ही संकेत दे देते हैं मेंढक-ओरफिश?

इटली में आए 2009 के भूकंप से पहले एक तालाब के मेंढकों ने तालाब छोड़ दिया था. इस पर इटली में रिसर्च भी किए गए.

भूकंप से पहले संकेत दे सकते हैं मेंढक भूकंप से पहले संकेत दे सकते हैं मेंढक
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

क्या कुछ जानवर भूकंप आने से पहले ही उसके संकेत दे सकते हैं? यह सवाल नया नहीं है. लेकिन खास बात ये है कि दुनियाभर में इसको लेकर कई रिसर्च किए गए हैं. साइंटिफिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा खूब होती है.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि जमीन के अंदर मौजूद पानी के रसायनों में कुछ परिवर्तन हो सकता है जिसकी वजह से पानी में रहने वाले जानवर को इसका संकेत पहले ही मिल सकता है.

Advertisement

ओरफिश
इस मछली का तट पर मिलना काफी मुश्किल माना जाता है. यह काफी गहरे पानी में रहती है. लेकिन जब ये मछली तट पर दिखाई पड़ती है तो जापान सहित कई देशों में लोग भूकंप के संकेत समझ लेते हैं. जापान टाइम्स ने इसे मैसेंजर फ्रॉम द सी गॉड भी कहा था. जापान के 2011 के भूकंप और सुनामी और चिली के 2010 के भूकंप से पहले मछुआरों ने 18-20 फीट के ओरफिश को देखा था.

मेंढक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में आए 2009 के भूकंप से पहले एक तालाब के मेंढकों ने तालाब छोड़ दिया था. इस पर इटली में रिसर्च भी किए गए. एक रिसर्च के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि धरती के भीतर दबाव के कारण चट्टानों से चार्ज्ड कण निकले होंगे और पानी के साथ उनका रिएक्शन हो गया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement