Advertisement

'प्रेग्नेंट नहीं हूं, मुझे कैंसर ने...', न्यूज एंकर ने Live TV पर बजाई ट्रोलर की बैंड

एक कनाडाई न्यूज एंकर लेस्ली हॉर्टन ने उन्हें मेल भेजकर ट्रोल करने वाले शख्स को लाइव टीवी पर जो जवाब दिया वह वायरल हो गया. एक न्यूज सेग्मेंट के दौरान, उन्होंने कहा मुझे अभी- अभी एक ईमेल आया है, मैं यहीं पर उसका जवाब देना चाहूंगी.

फोटो- Twitter@MrsNickyClark फोटो- Twitter@MrsNickyClark
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जहां लोग किसी से कुछ भी बात करने के लिए आजाद होते हैं. लेकिन कई लोग इन सुविधाओं को फायदा उठाते हुए सारी हदें पार कर देते हैं. इसमें अपने लुक को लेकर महिलाएं बहुत अधिक टारगेट की जाती हैं. लेकिन कुछ ही महिलाएं बिना डरे इस सब का सामना भी करती हैं और ऐसे लोगों को करारा जवाब भी देती हैं. 

Advertisement

हाल में इसी तरह एक कनाडाई न्यूज एंकर लेस्ली हॉर्टन ने उन्हें मेल भेजकर ट्रोल करने वाले शख्स को लाइव टीवी पर जो जवाब दिया वह वायरल हो गया. दरअसल, हॉर्टन ग्लोबल न्यूज़ मॉर्निंग कैलगरी पर अपनी सामान्य ट्रैफ़िक रिपोर्ट दे रही थी. इस सेगमेंट के दौरान, उन्होंने कहा मुझे अभी- 'अभी एक ईमेल आया है, मैं यहीं पर उसका जवाब देना चाहूंगी. मुझे एक दर्शक ने लिखा है-  प्रेग्नेंसी के लिए आपको बधाई.  हॉर्टन ने कहा- थैंक्यू, नहीं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मुझे असल में पिछले साल कैंसर के कारण अपना यूटरस गंवाना पड़ा था. मेरी उम्र की महिलाएं ऐसी ही दिखती हैं. इसलिए, अगर यह आपके लिए ऑफेंसिव है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'

उन्होंने  शो का अंत करते हुए कहा 'आप ईमेल से पहले थोड़ा सोचा करें.'  हॉर्टन के इस जवाब की सोशल मीडिया पर लोग खूब सराहना कर रहे हैं. कई लोगों ने बॉडी शेमिंग के खिलाफ खड़े होने और सेल्फ एक्सेप्टेंस को बढ़ावा देने के लिए उनकी तारीफ की.

Advertisement

 हॉर्टन के इस वीडियो पर कैनेडियन कैंसर सोसायटी ने लिखा 'आप एक कैंसर वॉरियर हैं और हर जगह महिलाओं के लिए एक चैंपियन हैं! आप जो कर रही हैं उसे करते रहें!' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कैंसर हो या न हो, लेस्ली, मेरी राय में तुम अच्छी दिखती हो. अगर कोई पॉजिटिव नहीं बोलता तो उसे नजरअंदाज करो और आगे बढ़ो.'

बता दें कि सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के दौर में ऑन-स्क्रीन लोगों के बीच बॉडी शेमिंग में तेजी देखी गई है. मशहूर हस्तियों, एथलीटों और यहां तक ​​कि ऑनलाइन कंटेट में दिखाई देने वाले लोगों को अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. इससे उनके मेंटल हेल्थ से लेकर सेल्फरेस्पेक्ट तक बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement