Advertisement

सबसे गहरे पानी में हो रहा था मॉडल का फोटोशूट, अचानक आ गई शार्क, कनाडाई फोटोग्राफर ने बचाई टीम

कनाडा के फोटोग्राफर स्टीव हेनिंग ने 164 फीट गहरे पानी में अंडरवाटर फोटोशूट कर एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह अनोखा फोटोशूट फ्लोरिडा के बोका रैटन में हाइड्रो अटलांटिक जहाज के मलबे के पास किया गया. यह जगह खासतौर पर चुना गया क्योंकि यह डी-कंप्रेशन जोन से आगे है.

 सबसे गहरे पानी में हो रहा था मॉडल का फोटोशूट                          (Photo: Guinness World Records) सबसे गहरे पानी में हो रहा था मॉडल का फोटोशूट (Photo: Guinness World Records)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

कनाडा के फोटोग्राफर स्टीव हेनिंग ने 164 फीट गहरे पानी में अंडरवाटर फोटोशूट कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह अनोखा फोटोशूट फ्लोरिडा के बोका रैटन में हाइड्रो अटलांटिक जहाज के मलबे के पास किया गया. यह जगह खासतौर पर चुना गया क्योंकि यह डी-कंप्रेशन जोन से आगे है.

पहले तोड़ा गया था हेनिंग का रिकॉर्ड

स्टीव हेनिंग पहले भी 2021 में 21 फीट और 2023 में 30 मीटर गहराई में अंडरवाटर शूट करके रिकॉर्ड बना चुके थे. लेकिन दिसंबर 2023 में उनके साथी कनाडाई किम ब्रूनो और पिया ओयारज़ुन ने बहामास में 131 फीट गहरे पानी में फोटोशूट कर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Advertisement

बिना ऑक्सीजन टैंक के पानी की गहराई में गईं मॉडल
इस रिकॉर्ड को दोबारा अपने नाम करने के लिए हेनिंग की टीम ने कड़ी ट्रेनिंग ली. मॉडल सियारा एंटोव्स्की, जो पहले भी उनके साथ काम कर चुकी हैं, ने इस बार सफेद ड्रेस और काले बूट्स में पानी के अंदर बेहतरीन पोज दिए. सियारा बिना ऑक्सीजन टैंक के इस गहराई में गईं, जो अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी.

देखें वीडियो

शार्क और अन्य मुश्किलें
शूटिंग के दौरान टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पानी के अंदर जहाज के मलबे से उठते जंग और दो शार्क की अचानक एंट्री ने माहौल रोमांचक बना दिया. हेनिंग और उनकी टीम ने किसी तरह शार्क को वहां से भगाया.

15 मिनट में शूटिंग पूरी

हेनिंग ने शूटिंग का समय 20 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया, क्योंकि इतनी गहराई पर डाइवर्स को नॉरकोसिस (ऑक्सीजन और दबाव के कारण होने वाली समस्या) का खतरा रहता है. उन्होंने टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और शूटिंग समय पर खत्म की.

Advertisement


स्टीव ने इस प्रोजेक्ट की तस्वीरें और अनुभव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए. उन्होंने बताया कि यह शूटिंग अच्छी मौसम परिस्थितियों में की गई, और पूरी टीम ने पहले से ही सबकुछ बारीकी से प्लान किया था.

यह अद्भुत शूट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया है, जिसे दुनियाभर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement