Advertisement

बीड़ी जलाकर 'पानी' में फेंक दी तीली, तीन दुकानों में लगी भयंकर आग, VIDEO

हाल में लापरवाही के चलते दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जो कि सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला आंध्रप्रदेश के अनंतपुर का है जहां सड़क किनारे एक दुकान के पास दो लोग खड़े हैं और बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद जो होता है वह भयंकर है.

बीड़ी से लगी भीषण आग बीड़ी से लगी भीषण आग
अब्दुल बशीर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

पेट्रोल पंप या सीएनजी स्टेशनों पर अक्सर 'नो स्मोकिंग' लिखा रहता है और ये जरूरी भी है. क्योंकि कई बार जरा सी लापरवाही बहुत बड़ी मुसीबत बन जाती है, यानी जरा सी आग पूरे पेट्रोल पंप और आसपास के इलाके को जलाकर खाक कर सकती है.

लोगों को इसके अलावा भी अन्य सार्वजनिक जगह पर भी बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए. हाल में ऐसी ही लापरवाही के चलते दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जो कि सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला आंध्रप्रदेश के अनंतपुर का है जहां सड़क किनारे एक दुकान के पास दो लोग खड़े हैं और बातचीत कर रहे हैं. किनारे ही पास में थोड़ा 'पानी' जमा है. 

Advertisement

सामने आए सीसीटीवी वीडियो में दोनों में से एक शख्स अचानक बीड़ी जलाता है और तीली को पानी में फेंक देता है. लेकिन ये क्या यहां भयंकर आग लग जाती है तब समझ आता है कि नीचे पानी नहीं बल्कि पेट्रोल पड़ा था जो पास खड़ी बाइक से रिस रहा था.आग देखते ही दोनों शख्स जान बचाकर भागते हैं लेकिन इस दुर्घटना में बाइक और पास की तीन दुकानों में आग लग जाती है. हालांकि इससे बहुत नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ये दुर्घटना बहुत भयंकर हो सकती थी.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाइक वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर पांच लीटर पेट्रोल खरीदा था, लेकिन जब वह बाइक चला रहा था, तो कंटेनर से रिसाव शुरू हो गया और पेट्रोल सड़क पर फैल गया. इस सड़क पर कई दुकानें स्थित थीं और कई वाहन वहां खड़े थे.

Advertisement

बता दें कि लोगों की लापरवाही के चलते आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी जनरेटर , एसी से लेकर इंवर्टर तक के ओवरहीट होने से आग लगने के कई मामला सामने आए हैं जहां देर रात गहरी नींद में सो रहे लोगों को बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement