Advertisement

बीच पर क्वालिटी टाइम बिताना चाहता था कपल, 90 साल की उम्र में सपना हुआ पूरा

बॉबी और मैरी रीड ने इस महीने की शुरुआत में अपने परिवार के साथ मर्टल बीच पर पहली बार छुट्टी बनाई. रीड्स गोल्फ कार्ट की सवारी करते हुए मछली पकड़ने गए जबकि उनकी पत्नी को समुद्र तट को देखना मुख्य आकर्षण लगा.

वृद्ध कपल (तस्वीर - Sandra Fender) वृद्ध कपल (तस्वीर - Sandra Fender)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 90 साल की उम्र में वृद्ध का सपना हुआ पूरा
  • कैरोलीना के वृद्ध कपल ने पहली बार की बीच यात्रा

समुद्री लहरों को देखते हुए बीच (beachs) पर साथ में समय बिताना हर कपल का सपना होता है. अमेरिका के कैरोलिन में एक कपल का यह सपना 90 साल की उम्र में पूरा हुआ. कैरोलिना के एक वृद्ध जोड़े ने 90 साल की उम्र में पहली बार समुद्र तट की यात्रा की.

बॉबी और मैरी रीड ने इस महीने की शुरुआत में अपने परिवार के साथ मर्टल बीच पर पहली बार छुट्टी मनाई. रीड्स गोल्फ कार्ट की सवारी करते हुए मछली पकड़ने गए जबकि उनकी पत्नी को समुद्र तट को देखना मुख्य आकर्षण लगा.

Advertisement

दंपति का कहना है कि वे हमेशा से समुद्र तट पर जाना चाहते थे, लेकिन बहुत व्यस्त थे जिस वजह से उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके जीवन भर का सुखद अनुभव है.

उस शख्स ने कहा, ओह मुझे यह पसंद आया, यह बहुत अच्छा था, बॉबी रीड ने कहा, "यह हमारी आदत से बिल्कुल अलग था," "मेरी पत्नी ने इसे कभी नहीं देखा था, मैंने इसे कभी नहीं देखा था, हमने वास्तव में ऐसा कुछ नहीं सोचा था.''

रीड्स का कहना है कि उन्होंने अपनी यात्रा का बहुत आनंद लिया, वे निश्चित रूप से जल्द ही फिर से वापस बीच पर वापस आने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement