
इन दिनों बिल्ली और चूहे का एक बड़ा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जिसमें एक चूहा डंडे के ऊपर बैठा दिखाई दे रहा है और उसके ठीक नीचे बिल्ली बैठी हुई है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बिल्ली चूहे को अपना शिकार बनाना चाहती है लेकिन चूहा भी नीचे आने को बिल्कुल तैयार नहीं है.
चूहे के आव-भाव से लग रहा है जैसे वह बिल्ली को देखकर डर गया हो. वहीं बिल्ली लगातार उसे देखे जा रही है. ताकि चूहा नीचे आए और वह झपट कर उसे अपना शिकार बना ले. हालांकि आगे क्या हुआ, यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है. लेकिन यह बड़ा ही मजेदार वीडियो है, जिसे देख कर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को 0zr__t नाम की आईडी से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 80 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
'रियल लाइफ के टॉम एंड जेरी'
एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये रियल लाइफ के टॉम एंड जेरी हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''उतर जा नहीं तो बहुत मारूंगा.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''कभी हार मत मानो.'' चौथे यूजर ने लिखा, ''हमें इसका दूसरा पार्ट भी देखना है.''